कुछ ऐसे गुजर रहे हैं बीरभूम के ‘राजा’ के दिन, जानें क्या है मामला? | Sanmarg

कुछ ऐसे गुजर रहे हैं बीरभूम के ‘राजा’ के दिन, जानें क्या है मामला?

Fallback Image

तिहाड़ से आसनसोल कोर्ट में हुई अनुब्रत की पेशी, जज से की अपील, बैंक अकाउंट तो डीफ्रीज करवा दें
जज ने कहा – वकील से कहें अपील करने के लिए
सन्मार्ग संवाददाता
आसनसोल /कोलकाता : पशु तस्करी मामले में तिहाड़ जेल में बंद अनुब्रत मंडल की वर्चुवल माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान अनुब्रत मंडल के वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं थे। अनुब्रत मंडल ने सीबीआई के विशेष जज राजेश चक्रवर्ती से अनुरोध करते हुए कहा कि उसकी दो राइस मिलों के खातों को डी-फ्रीज कर दिया जाये। उन्होंने वहां कार्य करने वाले श्रमिकों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। उनको वेतन देने के लिए बैंक खातों को डी-फ्रीज कर दिया जाये। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने दो राइस मिलों के खातों को फ्रीज कर रखा है। अनुब्रत मंडल ने जज से अनुरोध करते हुए कहा कि वहां कार्य करने वाले श्रमिकों को वेतन देने के लिए खाता डी-फ्रीज करना जरूरी है। इस कारखाने में लगभग 200 मजदूर कार्य करते हैं। उनके परिवार का सवाल है।
जज ने पूछा – तबीयत कैसी है?
इधर, वर्चुलअ पेशी के दौरान जज ने अनुब्रत से पूछा कि आप कैसे हैं, इस पर अनुब्रत ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नही रहती है। इस पर जज ने कहा कि डॉक्टर से आप मिले थे? उन्होंने कहा कि जेल में उन्हें मेडिकल वार्ड में दिखाया गया था। डॉक्टर ने दवाइयां लिखी हैं। उसे मैं खा रहा हूं। उन्होंने जज से कहा कि तिहाड़ में उन्हें काफी असुविधा हो रही है।
इसके बाद जब उन्होंने कहा कि उनके बैंक अकाउंट को खोल दिया जाए, इस पर जज ने कहा कि अदालत में कोई भी कार्य मौखिक नहीं बल्कि लिखित होता है। आपके कहने पर खाता डी-फ्रीज करने का आदेश नहीं दे सकते। इसके लिए अपने वकील के माध्यम से आवेदन करना होगा।
सीबीआई के वकील की दलील सुनकर ही दिया जाएगा फैसला
उसके बाद दोनों पक्षों के वकीलों के बीच हुई बहस के बाद जो मुद्दे सामने आते हैं, उसी के आधार पर कोई निर्णय दिया जा सकता है। अनुब्रत मंडल के इस निवेदन के बाद उसके वकील को इस संंबंध में आवेदन करने को सूचित किया गया। जज राजेश चक्रवर्ती ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि अनुब्रत मंडल के इलाज की समुचित व्यवस्था हो। जज ने आदेश की एक कॉपी मेल से तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजने का निर्देश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई 7 जून को होगी।
जज ने पूछा अब्दुल लतीफ का कब है मामला
अनुब्रत मंडल मामले की सुनवाई के दौरान अचानक से जज राजेश चक्रवर्ती ने पशु तस्करी मामले के आरोपी अब्दुल लतीफ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सरकारी वकील से पूछा कि अब्दुल लतीफ का कब डेट है। सरकारी वकील ने जज को बताया कि उसका मामला 20 मई को है। इस दौरान जज ने पशु तस्करी मामले से संबंधित केस डायरी को भी देखा।

Visited 114 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर