College Admission : कई कॉलेजों में आवेदन उत्साहजनक तो कहीं उम्मीद से आये कम

यूजी कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन की कल अंतिम तारीख
मेरिट लिस्ट के अलावा भी 2 – 3 लिस्ट आने की उम्मीद
जरूरत पड़ी तो सीटों की संख्या बढ़ायेगा सीयू
1 अगस्त से प्रथम सेमेस्टर की कक्षा की होगी शुरुआत
कई कॉलेजों ने क्लास के लिए भी तैयारियां शुरू कर दीं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 2023 – 24 के लिए सभी यूजी कोर्स में दाखिला यानी एडमिशन के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू हुआ है। कल शनिवार काे आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इन तेरह दिनों में विभिन्न कॉलेजों में अच्छा खासा आवेदन आया है। फाइनल रिपोर्ट 15 जुलाई को आयेगी जिससे पता चलेगा कि कुल कितने आवेदन आये हैं। 12 तारीख तक किसी कॉलेज में पहले की तुलना में इस बार ज्यादा आवेदन आये तो किसी कॉलेज में उम्मीद से कम स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। एडमिशन प्रक्रिया के संबंध में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में स्नातक स्तर पर छात्रों के प्रवेश के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए हैं। विभिन्न कॉलेजों में स्नातक स्तर के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया में आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करना है और आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूर्ण कर ली जायेगी। पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने जा रही है। इसके बाद सभी कॉलेज पहली मेरिट लिस्ट निकालेंगे। 20 जुलाई तक कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को मेरिट लिस्ट निकालनी होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि 31 जुलाई तक दा​खिला प्रक्रिया पूरी कर 1 अगस्त से कक्षाएं शुरू की जाएं। कई कॉलेजों में नयी क्लासों के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
किस विषय की मांग कितनी
वैसे तो अलग – अलग कॉलेजों में अलग – अलग विषयों की मांगें देखी जा रही हैं। किस विषय में स्टूडेंट्स अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, इसके लिए भी कॉलेजों में अपनी अपनी तैयारियां देखी जा रही हैं। अंग्रेजी ऑनर्स, बी कॉम ऑनर्स, इतिहास में ऑनर्स, एडुकेशन में ऑनर्स, हिन्दी ऑनर्स, उर्दू ऑनर्स की मांग देखी जारी है। द भवानीपुर एडुकेेशन सोसाइटी कॉलेज में बी कॉम ऑनर्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बीबीए, अंग्रेजी सहित कई विषयों की मांग अधिक है। द संस्कृत कॉलेज व यूनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया कि वहां अंग्रेजी में ऑनर्स तथा संस्कृत की विषयों की मांग ज्यादा है। खिदिरपुर कॉलेज में देखा जा रहा है कि पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, हिन्दी, उर्दू, एडुकेशन में ऑनर्स की मांग ज्यादा है। इसी तरह से अन्य कॉलेजों में बी कॉम ऑनर्स की मांग है। अलग अलग विषयों में स्टूडेंट्स अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।
कहां कितने आये आवेदन
विभिन्न कॉलेजों से मिली जानकारी के मुताबिक अलग अलग कॉलेजों में आवेदनों की संख्या में काफी अंतर देखा जा रहा है, कई कारणों में से एक है विषयों काे चयनित करना। द भवानीपुर एडुकेेशन सोसाइटी कॉलेज के प्रो. दिलीप शाह, डीन ऑफ स्टॅूडेंट अफेयर्स, ने बताया कि इस बार भी हमारे यहां काफी अच्छा आवेदन आये हैं। हमें उम्मीद है कि सीट पूरी तरह से भर जायेगी। स्थिति को देखते हुए और लिस्ट निकालने पर विचार होगा। जैसे संस्कृत कॉलेज व यूनिवर्सिटी में 12 जुलाई तक 700 फार्म भरे गये जो कि पिछले साल की तुलना में ज्यादा कहा गया है। खिदिरपुर कॉलेज में इसी तारीख तक 1200 से अधिक फार्म भरे गये हैं जो पहले की तुलना में कम कहा जा रहा है।
एक नजर पूरे शेड्यूल पर
* 15 जुलाई 2023 तक आवेदन जमा करना होगा।
* 20 जुलाई तक मेरिट सूची का प्रकाशन करना होगा।
* 31 जुलाई तक यूजी कार्यक्रमों के तहत प्रवेश प्रकिया पूरी होगी।
* 1 अगस्त से प्रथम सेमेस्टर की कक्षा की होगी शुरुआत।
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के फाॅर्म की डिमांड कम?
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में छात्रों की रुचि धीरे-धीरे कम होने से कलकत्ता विश्वविद्यालय के कई कॉलेज प्रबंधन चिंता में हैं। विज्ञान के 3 बुनियादी विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ में छात्रों की रुचि कम हो गई है जिससे उन 3 विषयों में सीटें कैसे भरी जाएंगी इसे लेकर कई कॉलेजों में बेहद चिंता बनी हुई है। कई कॉलेजों के अनुसार कक्षाएं, शिक्षक, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं भी हैं लेकिन छात्र कम हैं? जोगमाया देवी कॉलेज की प्रिंसिपल सरवानी सरकार ने कहा कि विज्ञान के मुख्य विषयों में छात्रों की रुचि कम हो रही है। हायर सेकेंडरी के बाद छात्र भविष्य में रोजगार के लिए इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले रहे हैं। एजेसी बोस कॉलेज के प्रिंसिपल पूर्णचंद्र माइती ने कहा विज्ञान के बुनियादी विषयों में छात्रों की रुचि इतनी कम है, यह सोचकर दुख होता है। सुरेंद्रनाथ कॉलेज के प्रिंसिपल इंद्रनील कर के मुताबिक छात्रों की स्कूल स्तर से ही इन 3 विषयों में रुचि कम हो रही है। मनिन्द्रनाथ कॉलेज के प्रिंसिपल मंटूराम सामंत के मुताबिक जो छात्र सिर्फ डिग्री और नौकरी के लिए कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं, वे आसान विषयों में एडमिशन लेना चाहते हैं। मनिन्द्रनाथ कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में करीब 2000 से थोड़ा अधिक आवेदन आए हैं वहीं फिजिक्स, मैथ्स में अभी भी कुल सीटों से कम आवेदन आये हैं। सुरेंद्रनाथ कॉलेज में कॉमर्स में करीब 4 हजार आवेदन आये हैं, वहीं फिजिक्स-केमिस्ट्री-मैथ्स में आवेदनों की कुल संख्या 700 से भी कम है।

Visited 107 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

शुभेन्दु अधिकारी को देख टीएमसी कर्मियों ने लगाए चोर-चोर के नारे

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत नंदीग्राम में मंगलवार को शुभेन्दु अधिकारी को देख कर टीएमसी कर्मियों ने चोर-चोर के स्लोगन लगाए। इससे इलाके आगे पढ़ें »

ऊपर