Egra Blast : सीआईडी और फॉरेंसिक दलों ने शुरू की जांच | Sanmarg

Egra Blast : सीआईडी और फॉरेंसिक दलों ने शुरू की जांच

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता :
एगरा इलाके में एक अवैध पटाखा कारखाने में मंगलवार को हुए विस्फोट की जांच राज्य के सीआईडी और फॉरेन्सिक विभाग के दलों ने शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फॉरेन्सिक विशेषज्ञों ने अवैध पटाखा कारखाने और उसके पास के खादिकुल गांव में विस्फोट के कारण ढह चुके मकानों से नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि सीआईडी के अधिकारी गवाहों और विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से पूछताछ करेंगे। ओडिशा की सीमा के पास स्थित गांव में स्थानीय पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गई है।
घायलों में से पांच की हालत अब भी गंभीर
जिला पुलिस ने मंगलवार, 16 मई को हुए विस्फोट के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें नौ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारे अधिकारी मौके पर हैं और उन्होंने जांच शुरू कर दी है। फॉरेन्सिक विशेषज्ञ भी वहां मौजूद हैं। मौके से नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का पता लगाया जा सके।’’ एक चिकित्सक ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत ‘‘गंभीर’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘ एक महिला की हालत नाजुक है और अन्य चार की हालत भी खतरे से बाहर नहीं कही जा सकती।’’
मौके पर पहुचें शुभेंदु
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी बुधवार को सुबह खादिकुल गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और पड़ोस की इमारत की छत से उस मकान को देखा जहां पटाखे बनाने का कारखाना था। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के रहने वाले अधिकारी ने विस्फोट की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने की अपनी मांग दोहरायी। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग को लेकर एक रैली करेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि मामले की जांच एनआईए से कराई जाए। हम चाहते हैं कि सच सामने आए और दोषियों को दंडित किया जाए।’’

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर