शांतिपुर में घर में बुलाकर कर दी गयी भाई की हत्या

गला कटा अवस्था में बरामद किया गया शव
नदिया : शांतिपुर नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के जलेश्वरतल्ला इलाके में बड़े भाई प्रवीण प्रमाणिक के घर से शुक्रवार की सुबह उसके छोटे भाई उत्तम प्रमाणिक (26) का शव बरामद किया गया। उत्तम के गले की नली काट दी गयी थी। घर का दरवाजा भी बाहर से बंद था। मृतक की पत्नी मुक्ति का आरोप है कि प्रवीण ने ही उसकी हत्या की है और अब वह भाग गया है। पुलिस ने उत्तम का शव बरामद किया है। मुक्ति ने पुलिस का बताया कि दोनों भाई अलग रहते हैं मगर उनमें बातचीत थी। गुरुवार की रात प्रवीण ने मिठाई दुकान में उत्तम को काम दिलवाने को कहकर घर बुलाया था जिसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटा। पति की तलाश में जब वह प्रवीण के घर गयी तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था। उसे कुछ संदेह हुआ तो उसने खिड़की से भीतर झांका। पति को फर्श पर मृत देख उसने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग वहां पहुंच गये। उन्होंने खबर पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार उत्तम के ससुरालवालों का आरोप है कि संपत्ति बंटवारे को लेकर उनमें पारिवारिक अशांति लगी रहती थी। इस कारण उत्तम की हत्या कल दी गयी है। पुलिस हत्या के आरोप में अभियुक्त प्रवीण की तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुनगुना पानी पीने से शरीर होगा स्वस्थ, जानें इसके 5 फायदे

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

ऊपर