अनुब्रत की तरह ही सुकन्या भी भेजी गई तिहाड़ | Sanmarg

अनुब्रत की तरह ही सुकन्या भी भेजी गई तिहाड़

Fallback Image

मुख्य बातें
12 मई तक की न्यायिक हिरासत
तिहाड़ में पिता से मिलने को हुई आतुर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में अनुब्रत मण्डल की बेटी सुकन्या मण्डल को भी उनकी तरह तिहाड़ में रहना होगा। रविवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था जहां उन्हें भी उनके पिता की तरह जमानत नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि सुकन्या को लंबी पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने गिरफ़्तार कर लिया था। उन पर आरोप था कि वे सच छिपा रही हैं उन्हें रविवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहाँ दोनों के वक़ीलों की दलीलों को सुनने के बाद सुकन्या को न्यायाधीश नरेश कुमार लाका ने 12 मई तक की जेल हिरासत में भेज दिया । यहाँ बताते चलें कि उनके वक़ील ने सुकन्या के ख़राब स्वास्थ्य का ज़िक्र किया था और कहा था कि उन्हें ज़मानत दे दी जाए।
1000 करोड़ का है स्कैम , ईडी ने फिर किया दावा
सुकन्या के वकील के विरोध में ईडी के वकील ने कहा कि उनके पास लगभग करोड़ों रुपया की संपत्ति हो सकती है। यह स्कैम 1000 करोड़ का है। ऐसे में उन्हें ज़मानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है। इसके बाद सुकन्या को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। यहाँ पर वे अपने पिता अनुब्रत मंडल के साथ रहेंगी। इसी जेल में उनके पिता के अलावा उनके अकाउंटेंट मनीष कोठारी तथा उनके पिता के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन भी रह रहे हैं। यहाँ पर उन्हें महिलाओं वाले सेल में रखा जाएगा
कोर्ट में सुकन्या ने की अपील
सुकन्या मंडल के वकील ने जज से अपील की कि उन्हें पिता से बात करने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाये । मंडल के वक़ील ने उनकी ओर से जज से कहा कि उन्हें उनके पिता से मिलने के लिए तथा उसकी बेस्ट फ्रेंड सुतापा से मिलने के लिए मिनट का समय दिया जाए। उनकी दोस्त एक कैंसर पीड़ित मरीज़ है। वहीं अनुब्रत मंडल भी कई बीमारियों से ग्रसित है। स्वास्थ्य के आधार पर वह एक बार उनसे मिलना चाहती हैं और उनका हालचाल पूछना चाहती है। इस पर उन्हें एक अर्ज़ी देने को कहा गया । उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को सुकन्या मंडल पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों के सामने फूट फूट कर रोयी थी। उन्होंने बार-बार कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उनके नाम पर कंपनियां और संपत्तियां बनाई गई थी, इस बारे में उसे कुछ भी पता नहीं था। वह इसके बारे में कुछ नहीं जानती है। वह मानसिक रूप से परेशान है।
ईडी ने नहीं मांगी दोबारा हिरासत
ईडी सूत्रों के मुताबिक, ईडी सुकन्या मंडल को दोबारा हिरासत में नहीं लेना चाहती थी। मवेशी तस्करी के मामले में टीएमसी के नेता अनुब्रत मंडल की तरह बेटी सुकन्या मंडल भी फिलहाल तिहाड़ जेल में ही रहेंगी। उनका सेल नंबर 7 है। सूत्रों के मुताबिक़ यहां उनकी मुलाक़ात उनके पिता से हो सकती है । इसके लिए उन्हें जेल प्रशासन से अपील करनी होगी ।

Visited 118 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर