नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (1 अगस्त) को भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। कुसाले ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में कमाल करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। कुसाले ने 451.4 का कुल स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहते हुए देश को एक और पदक पर जीत मिली। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को इस स्पर्धा में ओलंपिक पदक मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि स्वप्निल कुसाले का शानदार प्रदर्शन रहा है। पेरिस ओलंपिक में पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीतने पर आपको बहुत-बहुत बधाई। उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा लचीलापन और कौशल दिखाया है। इसके अलावा वह इस वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। पीएम मोदी ने कहा इससे सभी भारतीय काफी खुश हैं।
भारत के खाते में जुड़े कुल 3 ओलंपिक पदक
पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को भारत के निशानेबाज़ स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग के 50 मीटर एयर राइफ़ल 3 पोज़िशन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है। इसके साथ भारत के खाते में अब कुल तीन ओलंपिक पदक जुड़ गए हैं। हालांकि, स्वप्निल कुसाले से पहले ही पदक जीतने की उम्मीद की जा रही थी।
जानें कौन हैं स्वप्निल कुसाले?
हालांकि, स्वप्निल कुसाले इससे पहले साल 2022 एशियाई खेलों के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं। उनका नाम महाराष्ट्र में शूटिंग की दुनिया के लिए नया नहीं है। पिछले, 10-12 सालों में, स्वप्निल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कामयाबी हासिल करते रहे हैं। 28 साल के स्वप्निल कोल्हापुर के राधानगरी के रहने वाले हैं। उन्होंने शूटिंग की ट्रेनिंग नासिक के स्पोर्ट्स एकेडमी से ली थी और फिलहाल पुणे में रेलवे की नौकरी में है।