Weather Update: कोलकाता समेत पूरे बंगाल में आने वाले दिनों में होगी बारिश, आंधी-तूफान की आशंका | Sanmarg

Weather Update: कोलकाता समेत पूरे बंगाल में आने वाले दिनों में होगी बारिश, आंधी-तूफान की आशंका

कोलकाता: आने वाले सप्ताह में राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश और तूफान की आशंका जताई है। राज्य के सभी जिले पिछले सोमवार से हो रही बारिश से राहत की सांस ली है। साथ ही तूफ़ान की वजह से पारा एकाएक गिर गया। मौसम विभाग ने आज रविवार(12 मई) को जानकारी देते हुए कहा कि पूरे तटीय बंगाल में बारिश और तूफान की आशंका है। बर्दवान, मेदिनीपुर, 24 परगना, नदिया और मुर्शिदाबाद में बुधवार तक भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की भी आशंका है। मंगलवार तक लगभग सभी जिलों में तूफानी बारिश जारी रहेगी। इस दौरान कोलकाता में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव संभव

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान, बिहार और आसपास के राज्यों पर दो चक्रवात हैं। मौसम हुए इस बदलाव के पीछे चक्र और अक्ष के प्रभाव होना बताया जा रहा हैं। रविवार को भी तटीय जिलों समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। कोलकाता में भी बारिश होने की आशंका है। शहर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रह सकता है।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले बुधवार तक उत्तर बंगाल में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। रविवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी।

Visited 262 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर