अब महिलाओं के हाथों में पावर सब स्टेशनों की कमान | Sanmarg

अब महिलाओं के हाथों में पावर सब स्टेशनों की कमान

कोलकाता : आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं। देश की सफलता में कंधे से कंधा मिलाकर बराबरी की भागीदारी दे रही हैं। अब पावर सब स्टेशन को संभालने में भी कोई हिचकिचाहट व भय नहीं है। अब महिलाओं के हाथों में पावर स्टेशन की कमान होगी। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्य सरकार के विद्युत विभाग द्वारा दो सब पावर स्टेशनाें की ओपनिंग हुई जो कि पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित होंगी। राज्य के विद्युत मंत्री अरूप विश्वास ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर विद्युत विभाग के सचिव सांतनु बसु सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

यह देश का पहला महिला संचालित स्टेशन – अरूप

अरूप विश्वास ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के लिए जो कहती है उसे पूरा करती हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कर दिखाया है। यह पावर का सब स्टेशन देश का पहला सब स्टेशन होगा जो कि पूरी तरह महिलाएं ही ऑपरेट करेंगी। दो स्टेशन अभी शुरू हुए है। एक में 26 महिलाएं तथा दूसरे में 8 महिलाएं पूर्ण रूप से अपनी भागीदारी दिखाएंगी। भविष्य में पावर सेक्टर के विभिन्न जगहों पर जैसे कस्टमर केयर सेंटर में भी महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।

काफी महत्व है इन दो सब पावर स्टेशनों का

विद्युत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस दिन जिन दो सब -स्टेशनों का उद्घाटन किया गया, वे हैं डब्ल्यूबीएसईटीसीएल साल्टलेक 132 केवी जीआई सब-स्टेशन और डब्ल्यूबीएसईडीसीएल एलीटा गार्डन विस्टा (राजरहाट, न्यूटाउन में स्थित) 33 केवी सब -स्टेशन -स्टेशन। साल्टलेक 132 केवी जीआई सब-स्टेशन की ट्रांसमिशन क्षमता काफी ज्यादा है। यह सब-स्टेशन सेक्टर 1, सेक्टर 2, सेक्टर 3, साल्टलेक स्टेडियम सहित मेट्रो रेल की ईस्ट-वेस्ट लाइन को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। साथ ही साल्टलेक स्टेडियम 132 केवी जीआई सब-स्टेशन को भी रिमोट ऑटोमेशन के माध्यम से इसी सब-स्टेशन से संचालित किया जाएगा। एलीटा गार्डन विस्टा सब-स्टेशन यह लगभग 2000 ग्राहकों को बिजली की आपूर्ति करेगा। इस सब-स्टेशन के चालू होने से राजारहाट न्यूटाउन के बड़े क्षेत्र में बिजली अधिक प्रदान हो सकेगी। इतना ही नहीं आने वाले समय में ग्राहकों की अतिरिक्त बिजली की मांग को आसानी से पूरा करना संभव हो सकेगा।

महिलाओं ने कहा, बड़ा दायित्व मिला है

दोनों सब स्टेशनाें का काफी महत्व है। यहां प्रभारी, कर्मी, तकनीकी ऑपरेटर, सुरक्षा की सभी जिम्मेदारियां पूरी तरह से 24 X 7 महिलाओं पर है। पावर सब स्टेशन काम में करने वाली स्मिता भवल, सिल्पी खां ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का दिन है। टेक्निकल के बाद अब ऑपरेशनल का बड़ा दायित्व मिला है। हमलोग किसी से भी कम नहीं हैं। 132 केवी जीआई सब स्टेशन का प्रभार मिलता काफी गर्व की बात है क्योंकि यहां काफी सावधानी से काम करना पड़ता है। भरोसा जताने के लिए हमलोग बहुत खुश हैं।

 

Visited 121 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर