INDvsAFG T20: भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान कैसा रहेगा मोहाली का मौसम ? | Sanmarg

INDvsAFG T20: भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान कैसा रहेगा मोहाली का मौसम ?

मोहाली: भारत-अफगानिस्तान के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का आज पहला मैच है। आज यानी 11 जनवरी को पंजाब के मोहाली में पहला T20 मैच खेला जाएगा। यह पहली बार है जब द्विपक्षीय T20 सीरीज में भारत-अफगानिस्तान की टीम सीरीज खेलेगी। मोहाली में मौसम की बात करें तो वहां अभी काफी ठंड है।

ऐसा रहेगा मैच के दौरान मौसम

मोहाली के मौसम की बात करें, तो मोहाली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीत लहर के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। विजिबिलिटी सुबह और रात के समय काफी कम है। ऐसे में मैच के दौरान कोहरा बढ़ा तो खिलाड़ियों को खेलने में मुश्किल हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान मोहाली का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। बारिश की भी कोई संभावना नहीं जताई गई है।

कैसे देख पाएंगे फ्री में मैच ?

बता दें कि पहला टी20 मैच आज मोहाली के IAS बिंद्रा स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे होगी। मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके आलावा आप मोबाइल पर भी इस मैच का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीम होगी।

 

 

Visited 114 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर