Weekly Horoscope : एक क्लिक में जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह | Sanmarg

Weekly Horoscope : एक क्लिक में जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह

दिनांक 17 से 23 दिसम्बर 2023 तक
डाॅ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और बुध धनु में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, राहु और नेपच्यून मीन में, गुरु और हर्शल मेष में, केतु कन्या में, शुक्र तुला में, मंगल वृश्चिक में एवं चंद्रमा 17/12 को घं. 15/45 से कुंभ में, 11/12 को घं. 18/21 से मीन में, 21/12 को घं. 22/09 से मेष में, 23/12 को घं. 27/17 से वृष में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 17/17 को श्रीराम विवाहोत्सव, नाग पंचमी, 18/12 को स्कन्द षष्ठी, 11/12 को मित्र सप्तमी, 20/12 को बुधाष्टमी, पर्व, दुर्गाष्टमी, 21/12 को महानन्दा नवमी व्रत, 22/12 को मोक्षदा एकादशी व्रत स्मार्तों का, 23/12 को मोक्षदा एकादशी व्रत वैष्णवों का, गीता जयन्ती।
मेष- कोई रुका हुआ काम थोड़े प्रयास से पूरा हो सकता है, किन्तु यदि कोई जमीन-जायदाद संबंधी काम हो तो उसमें विलम्ब हो सकता है। व्यक्तिगत प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और किसी आर्थिक समस्या का समाधान संभव है, किन्तु अर्थव्यवस्था सही चल सके, इसके लिए खर्च की आवश्यकता पर ध्यान देना उचित होगा। दिनांक 17 को मनोरंजन, 18 को प्रगति, 19 को लाभ, 20 को हैरानी, 21 को खर्च, 22 को सुधार, 23 सहयोग। मेष के लिए सप्ताह विवादास्पद स्थिति से बचने का होगा। शुभ दिन 17 से 19 दिसम्बर एवं शुभांक 3, 5, 9। अच्छे परिणाम के लिए काले उड़द और गुड़ का दान करना लाभदायक रहेगा।
वृष- कर्मक्षेत्र में अच्छी प्रगति होने पर भी आय के रास्ते सहज और उचित हों, इस पर ध्यान रखना होगा। अचानक लाभ की चेष्टा समस्या पैदा कर सकती है। किसी मांगलिक कार्य में खर्च होने की संभावना रहेगी। दामपत्य जीवन बाधित न हो इसके लिए प्रयास करते रहना होगा। वैधानिक कार्य पर पूरा ध्यान दें। दिनांक 17 को खानपान, 18 को लाभ, 19 को सुख, 20 को प्रगति, 21 को सहयोग, 22 को खर्च, 23 को चिंता। वृष लग्न के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव का हो सकता है। शुभ दिन 18 से 20 दिसम्बर तक एवं शुभांक 3, 6, 9। अच्छे परिणाम के लिए पीले केले का दान करना लाभदायक रहेगा।
मिथुन- कामकाज में कोई क्या बदलाव आ सकता है जिसे बुद्धिमानी पूर्वक अपनाना होगा। आर्थिक प्रगति में अचानक जल्दबाजी में लिया हुआ निर्णय कुछ रुकावट पैदा कर सकता है। मकान आदि भूमि संबंधी अन्य कोई विवाद चल रहा हो तो सही प्रयास से पक्ष में निर्णय हो सकता है। पारिवारिक रिश्तों में सावधानी बरतें। दिनांक 17 को परेशानी, 18 को सामान्य, 19 को प्रगति, 20 को सुख, 21 को लाभ, 22 को सहयोग, 23 को खानपान। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक मामलों में ध्यान देने का होगा। शुभ दिन 19 से 21 दिसम्बर एवं शुभांक 4, 6, 9। अच्छे परिणाम के लिए गुड़ और सादे तिल का दान करना लाभदायक रहेगा।
कर्क- कर्म संबंधी कोई भी निर्णय लेने में स्थिर मस्तिष्क की आवश्यकता पड़ेगी। जीवनसाथी की आवश्यकताओं पर ध्यान बनाये रखना होगा, अन्यथा तनाव हो सकता है। उत्तेजना में कहीं कोई कानूनी विवाद को निमंत्रित न कर लिया जाय, इस पर ध्यान बनाये रखना होगा। स्वास्थ्य को नियमित रखते हुए खानपान पर ध्यान दें। दिनांक 17 को सामान्य, 18 को परेशानी, 19 को रुकावट, 20 को समाधान, 21 को सुख, 22 को लाभ, 23 को उत्साह। कर्क लग्न के लिए सप्ताह विवादों से दूर रहने का होगा। शुभ दिन 21 से 23 दिसम्बर एवं शुभांक 3, 7, 9। अच्छे परिणाम के लिए काले तिल और दही का दान करना लाभदायक रहेगा।
सिंह- आर्थिक उतार-चढ़ाव के बाद भी किसी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिससे चिंता तो होगी, किन्तु तुरंत समाधान भी प्राप्त हो जा सकेगा। पारिवारिक या दूसरे आंतरिक तनाव को जितना शीघ्र हो दूर कर लेना उचित होगा। स्वास्थ्य पर स्नायु विकार का प्रभाव हो सकता है, अत: दिनचर्या को नियमित रखें। दिनांक 17 को खानपान, 18 को लाभ, 19 को सुविधा, 20 को परेशानी, 21 को कष्ट, 22 को समाधान, 23 को सुख। सिंह लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक सिद्ध हो सकता है। शुभ दिन 17 से 19 दिसम्बर एवं शुभांक 2, 4, 8। अच्छे परिणाम के लिए गुड़ और काले तिल का दान लाभदायक रहेगा।
कन्या- आर्थिक कार्यक्रम को आगे ले चलना लाभप्रद हो सकता है जिससे कई समस्याओं का समाधान संभव है। कोई जिद के कारण मांगलिक कार्य बाधित न हो जाय, इस पर ध्यान रखना होगा। जीवनसाथी का परामर्श आर्थिक बातों में प्रगतिकारक हो सकता है। मौसमी प्रभाव से बचते रहना होगा। दिनांक 17 को खानपान, 18 को प्रगति, 19 को सुख, 20 को लाभ, 21 को सुविधा, 22 को हैरानी, 23 को रुकावट। कन्या लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 18 से 20 दिसम्बर एवं शुभांक 1, 4, 8। अच्छे परिणाम के लिए काला तिल और नीले फूल का दान करना लाभदायक रहेगा।
तुला- यदि उत्साह से कर्मक्षेत्र में लगे रहा जाय तो आर्थिक प्रगति के साथ-साथ यश-प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है। कर्मक्षेत्र में किसी नये दायित्व की प्राप्ति संभव है। भूमि संबंधी काम से लाभ हो सकता है। जहां तक हो सके विचार को स्पष्ट और दृढ़ बनाये रखना आगामी दिनों के लिए प्रगतिकारक रहेगा। दिनांक 17 को परेशानी, 18 को सामान्य, 19 को प्रगति, 20 को सहयोग, 21 को सुविधा, 22 को लाभ, 23 को सुख। तुला लग्न के लिए सप्ताह आनंददायक रहेगा। शुभ दिन 19 से 21 दिसम्बर एवं शुभांक 2, 5, 8। अच्छे परिणाम के लिए पीले और सादे मीठे पदार्थ का दान करना लाभदायक होगा।
वृश्चिक- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी यदि झुंझलाहट से बचा जाय। अच्छे कामों में खर्च करने की प्रवृत्ति प्रतिष्ठा अर्जित कर सकती है। कभी-कभी हो रहे लाभ में अचानक रुकावट आ सकती है। इससे चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह क्षणिक होगा। पारिवारिक मामलों में उदासीन न रहें। दिनांक 17 को मनोरंजन, 18 को तनाव, 19 को चिंता, 20 को समाधान, 21 को लाभ,22 को प्रगति, 23 को मेलमिलाप। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 21 से 23 दिसम्बर एवं शुभांक 1, 5, 7। अच्छे परिणाम के लिए मीठे पदार्थ का दान करना लाभदायक रहेगा।
धनु- यदि भूमि संबंधी निवेश करना हो तो विशेष सावधानी की आवश्यकता पड़ेगी। कर्मक्षेत्र में भी कुछ न कुछ परेशानी के साथ लाभ का अवसर मिलता रहेगा और आर्थिक प्रगति बनी रह सकती है। किसी शुभ कार्य में धन का व्यय हो सकता है। पारिवारिक क्षेत्र में कोई न कोई मतभेद नये विचार के लिए बाध्य करेगा। दिनांक 17 को मनोरंजन, 18 को लाभ, 19 को प्रगति, 20 को हैरानी, 21 को चिंता, 22 को समाधान, 23 को सहयोग। धनु लग्न के लिए सप्ताह आनंददायक हो सकता है। शुभ दिन 17 से 19 दिसम्बर एवं शुभांक 2, 4, 6। अच्छे परिणाम के लिए दही के साथ पीली मिठाई का दान करना लाभदायक रहेगा।
मकर- आर्थिक स्थिति में कोई व्यवधान उपस्थित न होने पर भी बढ़ा हुआ खर्चा उतार-चढ़ाव दे सकता है। यदि जमीन संबंधी क्रय-विक्रय का काम हो रहा हो तो अच्छे लाभ की आशा की जा सकती है। कानूनी दायरे की उपेक्षा या किसी प्रकार की लापरवाही अच्छी नहीं हो सकती। कर्मक्षेत्र में जागरूक बने रहें। दिनांक 17 को खानपान, 18 को प्रगति, 19 को लाभ, 20 को सुख, 21 को सहयोग, 22 को परेशानी, 23 को तनाव। मकर लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक सुविधा का रहेगा। शुभ दिन 18 से 20 दिसम्बर एवं शुभांक 4, 6, 8। अच्छे परिणाम के लिए पीले मीठे पदार्थ का दान करना लाभदायक रहेगा।
कुंभ- कर्मक्षेत्र में अधिक व्यस्तता रहेगी जिसका परिणाम अच्छी आर्थिक प्रगति दे सकता है। भविष्य के प्रति आश्वासन बने रहने का संकेत मिलता रहेगा, फिर भी आर्थिक जोखिम उठाना कोई न कोई समस्या पैदा कर सकता है। प्रभावशाली लोगों का साथ मिलता रहेगा जिससे उत्साह भी बढ़ता रहेगा। दिनांक 17 को खर्च, 18 को सामान्य, 19 को प्रगति, 20 को सहयोग, 21 को लाभ, 22 को सुख, 23 को खानपान। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह सुखद रहेगा। शुभ दिन 19 से 21 दिसम्बर एवं शुभांक 2, 4, 6। अच्छे परिणाम के लिए दही के साथ काले तिल का दान करना लाभदायक रहेगा।
मीन- पहले की तरह आर्थिक अवस्था बनी रह सकती है, इसलिए आय-व्यय को संतुलित बनाये रखना उचित होगा। कर्मक्षेत्र की व्यस्तता अच्छे भविष्य का संकेत दे सकती है जिससे उत्साह बढ़ा रहेगा। स्नायु के रोगी अपनी अवस्था का ध्यान रखते हुए परिश्रम करें। कर्मक्षेत्र में प्रशासनिक बाधाओं से सावधान रहें। दिनांक 17 को खानपान, 18 को परेशानी, 19 को खर्च, 20 को सुविधा, 21 को प्रगति, 22 को लाभ, 23 को अनुकूलता। मीन लग्न के लिए सप्ताह उन्नतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 21 से 23 दिसम्बर एवं शुभांक 2, 4, 6। अच्छे परिणाम के लिए पीले मीठे पदार्थ का दान करना लाभदायक रहेगा।

Visited 124 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर