World Cup 2023: भारत-बांग्लादेश की आमने-सामने भिड़ंत में अब तक कौन किस पर कितना भारी ?

पुणे: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत को जीत का प्रबल दावेदार समझा जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी।

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 मैच भारत ने जबकि एक मैच बांग्लादेश ने जीता है। भारत ने बांग्लादेश को 2011, 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में बुरी तरह हराया है। वहीं, बांग्लादेश ने भारत को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज मायूस हो गए थे।
भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे
1. भारत बनाम बांग्लादेश – 2007 वर्ल्ड कप – बांग्लादेश 5 विकेट से जीता
2. भारत बनाम बांग्लादेश – 2011 वर्ल्ड कप –  भारत 87 रनों से जीता
3. भारत बनाम बांग्लादेश – 2015 वर्ल्ड कप –  भारत 109 रनों से जीता
4. भारत बनाम बांग्लादेश – 2019 वर्ल्ड कप –  भारत 28 रनों से जीता
2019 विश्वकप में बांग्लादेश को दी थी पटखनी
आखिरी बार 2019 विश्वकप में भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से मात दी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 314 रन बनाए थे। बांग्लादेश को 50 ओवरों में 315 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में बांग्लादेश की टीम 48 ओवरों में 286 रन पर ढेर हो गई थी और भारत ने ये मैच 28 रनों से जीत लिया। बता दें कि 2011 विश्व कप का आयोजन भी भारत में हुआ था और उस साल भारत ने विश्वकप जीत लिया था। वहीं, साल भी भारत को विश्वकप जीतने वाली टीम में प्रबल दावेदान माना जा रहा है।
Visited 127 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

टैक्सी में यात्री से मारपीट करनेवाले पर लगा 1500 रुपये का जुर्माना

कोलकाता : चलती टैक्सी में सहयात्री से मारपीट करने के आरोप में अदालत ने एक अभियुक्त पर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंकशाल कोर्ट आगे पढ़ें »

ऊपर