डेंगू के डंक ने कोलकाता में और 3 लोगों की ले ली जान | Sanmarg

डेंगू के डंक ने कोलकाता में और 3 लोगों की ले ली जान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लगातार डेंगू के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल में दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ के दो लोगों की मौत डेंगू की चपेट में आने से हो गई। बेलियाघाटा अस्पताल में डेंगू से हुई मृतकों की पहचान फातिमा बीबी (56) और संजय राय (34) के रुप में हुई है। बता दें कि दोनों डेंगू मरीज NAS1 और लीवर की गंभीर बीमारी हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी से पीड़ित थे। गुरुवार की रात दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टराें ने दोनों मरीजों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को फिर कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक महिला की डेंगू से मौत हो गई।

डेंगू से कैसे बचें?

बता दें क‌ि डेंगु होने पर तेज बुखार, चक्कर आना, तेज सिरदर्द होना, दिल की धड़कन धीमी हो जाना, आंखों के पिछले हिस्से में तेज दर्द होना, मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द होना जैसी परेशानी होती है। इसमें ब्लड प्लेटलेट्स कम हो जाता है। जिससे कमजोरी आने लगती है।आप अपने वातावरण को साफ रखें। अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से आप मच्छरों को सरलता से दूर रख सकते हैं। गंदे पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने दें। किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है। गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। नालियों और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें। इसके अलावा मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग कर सकते हैं। मच्छरों से बचाव के लिए सबसे पहले तो जब भी आप घर से बाहर जाएं मच्छर से बचाव वाली क्रीम का उपयोग करें और सोने से पहले मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें।

Visited 131 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर