कैबिनेट की बैठक से ह​जारों नौकरियों की बौछार, पुलिस, स्वास्थ्य व दमकल में भर्तियां | Sanmarg

कैबिनेट की बैठक से ह​जारों नौकरियों की बौछार, पुलिस, स्वास्थ्य व दमकल में भर्तियां

Fallback Image

एक नजर अहम घोषणाओं पर
* कोलकाता पुलिस में 2.5 हजार कांस्टेबलों की नियुक्ति
* 5468 हेल्थ ऑफिसर की होगी नियुक्ति
* मालदह में तैयार होगी इथेनॉल प्रोडक्शन यूनिट
* दार्जिलिंग में होगा टी रिसॉर्ट, जिलों में होगी जर्नलिस्ट हाउसिंग सोसाइटी
* मत्स्य नीति लायी गयी, सरकार का बढ़ेगा रेवन्यू
* 24 अगस्त से दुआरे सरकार
सन्मार्ग संवादददाता
कोलकाता : राज्य के मंत्रिमंडल की बैठक से राज्य में हजारों नौकरियों के लिए मुहर लग गयी। कांस्टेबल पद से लेकर विभिन्न विभागों दमकल, स्वास्थ्य व अन्य विभागों में कई पदों पर नियुक्तियां होंगी। कुल मिलाकर 8587 नियुक्तियां होंगी। इसके साथ ही उद्योग क्षेत्र के लिए भी अहम फैसला लिया गया है। कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने घोषणाएं की। कोलकाता पुलिस में 2.5 हजार कांस्टेबलों की भर्ती होगी। पुलिस भर्ती बोर्ड कांस्टेबलों की नियुक्ति करेगा। वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि नौकरी चाहने वालों के लिए स्वाभाविक रूप से बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने न केवल कोलकाता पुलिस भर्ती के लिए, बल्कि जिले के पत्रकारों के लिए भी एक बड़ा फैसला लिया है। इसके अलावा मालदह में इथेनॉल उत्पादन प्लांट, दार्जिलिंग में टी रिसॉर्ट बनाने का भी फैसला लिया गया है। यह रिसॉर्ट दार्जिलिंग के न्यू चामटा में बनाया जाएगा। यह रिसॉर्ट 19 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन एक निजी होटल समूह को 99 साल के लिए पट्टे पर दिया जा रहा है। जिलों में जर्नलिस्ट हाउसिंग सोसाइटी तैयार करने के लिए 10 कट्ठा जमीन दी जायेगी। इसके तहत 1 रुपया सलामी तथा 1 रु. वार्षिक किराए के बदले घर का 99 साल का पट्टा दिया जायेगा। पहले यह व्यवस्था सिर्फ कोलकाता के पत्रकारों के लिए थी। मंत्री ने कहा कि दार्जिलिंग इम्प्रूवमेंट बोर्ड द्वारा भूमि समस्या का समाधान किया गया है। नए किरायेदारों की नियुक्ति के अधीन होमस्टे की भूमि को पट्टे पर देने की व्यवस्था की जाएगी।
24 अगस्त से दुआरे सरकार
एक बार फिर से दुआरे सरकार शुरू होने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त से दुआरे सरकार शुरू हो रहा है। वहीं 1 अगस्त से जिलों में औद्योगिक समाधाने शुरू होने जा रहा है।
यहां – यहां होंगी नियुक्तियां
गाजोल अस्पताल में 111 पदों पर नियुक्ति होगी। वहीं कर्मी वर्ग विभाग में 440 पदों पर भर्ती ली जायेगी। दमकल विभाग में 86 नये पदों का सृजन किया गया है। वहीं 5468 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर तथा 2.5 कांस्टेबलों की नियुक्ति होगी। कुल मिलाकर 8587 नियुक्तियां होंगी। लोक सेवा आयोग के माध्यम से डिविजन क्लर्क के पद पर नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में जल्द ही एक अधिसूचना जारी होगी। हालांकि खबर ये भी है कि सिपाही भर्ती में आदिवासी इलाकों को प्राथमिकता या आरक्षण दिया जा सकता है।
देवचा पचामी : जमीन देने वाले को जूनियर कांस्टेबल की नौकरी
देवचा पचामी योजना के तहत वहां जमीन देने वालों को पुर्नवासन के साथ ही नौकरी भी राज्य सरकार ने दी है, लेकिन देखा गया है कि कुछ लोगों की शिक्षा कम होने के कारण बाधा उत्पन्न हो रही थी। कैबिनेट में यह मुहर लग गयी कि उन्हें जूनियर कांस्टेबल की नौकरी दी जायेगी यानी यहां भी उन्हें छूट दी जा रही है।
* मत्स्य पालन पर देना होगा रेवन्यू
राज्य के विभिन्न सरकारी जगहों पर जलाशय है। ऐसे में अगर कोई उन जलाशय में मत्सय पालन करता है तो उन्हें सरकार को रेवन्यू देना होगा। कई ऐसे जलाशय हैं जो खाली पड़े हुए हैं।

Visited 67 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर