जब भारतीय लड़की को हुआ कोरियाई लड़के से प्यार, फिर…

नई दिल्ली : दो प्रेमियों को शादी तक पहुंचने में अक्सर कई तरह की बाधाओं को पार करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक भारतीय लड़की और दक्षिण कोरियाई लड़के की लव स्टोर में भी हुआ। लड़की का परिवार इस शादी के खिलाफ था लेकिन आखिर में जीत प्यार की हुई। लड़की ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए यह बताया है कि कैसे वह अपने परिवार को शादी के लिए मानने में सफल हो गई। यह प्रेम कहानी है यूट्यूबर नेहा और जोंग्सु की। दोनों का एक यूट्यूब चैनल mylovefromkorea है। नेहा ने अपने शादी के किस्से बताते हुए कहा कि उसका परिवार परंपरा, प्रतिष्ठा अनुशासन को बहुत महत्व देता था और इस रिश्ते के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है।
नेहा के पिता का ऐसा था रिएक्शन?
नेहा ने अपने परिजनों का इंटरव्यू किया है जिसमें वे बताते हैं कि उनका इस शादी को लेकर कैसा रिएक्शन था और फिर वह इस रिश्ते के लिए कैसे तैयार हो गए। नेहा के पिता बताते हैं उन्‍हें जब इस रिश्‍ते के बारे में पता लगा तो थोड़ा धक्‍का लगा, क्‍योंकि यह धर्म, जाति से हटकर विदेशी लड़के की बात थी। नेहा के पिता ने बेटी से अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करने के लिए कहा।
नेहा के भाई – बहन का ऐसा था रिएक्शन
नेहा की बड़ी बहन का कहना था कि उसे जब इस रिश्ते के बारे में पता चला थो उसे लगा कि कुछ दिनों का प्यार है और नेहा सबकुछ भूल जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और आगे चलकर दोनों बहनों ने बात तक करनी बंद कर दी। हालांकि बाद में जोंगसु से मिलने के बाद नेहा की बड़ी बहन के विचार भी बदलने लगे।
नेहा के भाई का कहना है कि जब उसे इस रिश्ते का पता चला तो उसने सबसे पहले यही पूछा कि उत्तर कोरिया का है या दक्षिण कोरिया क्योंकि अगर लड़का नॉर्थ कोरिया का होता बात आगे बढ़ती ही नहीं। नेहा के भाई को जोंगसु से मिलकर अच्छा लगा।


वीडियो अंत में परिजन बताते हैं कि कैसे परिजन यह कहते हुए नजर आते हैं कि बच्चों के आगे तो मां-बाप हार ही जाते हैं। वे अंत में यह भी कहते हैं कि अगर दिया लेकर भी ढूंढते तो नेहा के लिए ऐसा पति नहीं मिल पाता।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर