सांतरागाछी ब्रिज : सुबह 5 से रात 11 बजे तक पैसेंजर कार, बसों और एम्बुलेंस को मिलेगी एंट्री

ब्रिज मरम्मत के दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर रोक
परिवहन विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
19 नवम्बर से सांतरागाछी पर होगा मरम्मत का काम
सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : आगामी 19 तारीख से अत्यंत महत्वपूर्ण सांतरागाछी ब्रिज का मरम्मत कार्य शुरू किया जायेगा। ऐसे में वाहनों के आवागमन को लेकर परिवहन विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि मरम्मत कार्य के दौरान सांतरागाछी ब्रिज से भारी वाहनों का आवागमन निषिद्ध रहेगा। इसके अलावा कहा गया है कि सुबह 5 से रात 11 बजे तक पैसेंजर कार, बसें, सभी इमरजेंसी छोटे वाहन व एम्बुलेंस को कोलकाता में एंट्री अथवा कोलकाता से निकलने के लिए सांतरागाछी ब्रिज का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलेगी।
पैसेंजर कार, बसें अपना सकती है ये रूट : इसके साथ ही कहा गया है कि पैसेंजर कार, बसें, सभी इमरजेंसी छोटे वाहन व एम्बुलेंस सेकेंड हुगली ब्रिज टोल प्लाजा-हैंगसंग क्रासिंग-ड्रेनेज कैनेल रोड-शानपुर क्रासिंग-हावड़ा-आमता रोड-सलप क्रासिंग-एनएच 16 का इस्तेमाल हर समय कर सकते हैं। ये वाहन सेकेंड हुगली ब्रिज टोल प्लाजा-हावड़ा आंदुल रोड-मौरीग्राम आरओबी-आलमपुर-एनएच 16 का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
भारी वाहन अपना सकते हैं ये रूट : कोलकाता से आने वाले सभी भारी वाहन एनएच 16 के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सेकेंड हुगली ब्रिज टोल प्लाजा-हावड़ा आंदुल रोड-आलमपुर-एनएच 16 से धुलागढ़ की ओर जा सकते हैं। वहीं एनएच 2 के लिए सभी भारी वाहन रात 10 से सुबह 6 बजे तक टाला ब्रिज-निवेदिता सेतू-मालतीपाड़ा होते हुए डानकुनी क्रासिंग की ओर जा सकते हैं। आलमपुर से आने वाले भारी वाहनों को आंदुल रोड होते हुए सेकेंड हुगली ब्रिज का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। इधर, कोलकाता की ओर जाने वाले भारी वाहन एनएच 16 के लिए धुलागढ़-आलमपुर-निबरा-सीसीआर ब्रिज-निवेदिता सेतू-टाला ब्रिज का इस्तेमाल रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर सकते हैं। कोलकाता जाने वाले भारी वाहन एनएच 2 के लिए डानकुनी क्रासिंग-मालतीपाड़ा-निवेदिता सेतू-टाला ब्रिज का इस्तेमाल रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर सकते हैं। कोलकाता से आने वाले और आंदुल रोड हाेते हुए मौरीग्राम आरओबी की ओर जाने वाले भारी वाहनों की हाइट 4.5 मीटर से कम होनी चाहिये। इसके अलावा भारी वाहनों में प्वाइंट ऑफ डेस्टिनेशन का उल्लेख किया जाना चाहिये ताकि पुलिस प्रबंधन द्वारा वाहनों को सही तौर पर गाइड किया जा सके।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata Metro: जोका-एसप्लानेड मेट्रो कॉरिडोर के लिए धर्मतल्ला में किये जायेंगे कई बदलाव

कोलकाता: जोका-एसप्लानेड मेट्रो रेलवे कॉरिडोर (पर्पल लाइन) के तहत मोमिनपुर-एस्पलानेड अंडरग्राउंड सेक्शन के निर्माण के लिये पूरे धर्मतल्ला इलाके में कई बदलाव किये जायेंगे। हाल आगे पढ़ें »

ऊपर