महानगर के जानेमाने रियल इस्टेट ग्रुप के यहां आयकर का छापा

Fallback Image

100 करोड़ के टैक्स चोरी का है आरोप
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर के जानेमाने रियल इस्टेट ग्रुप के यहां आयकर विभाग ने धावा बोला है। सूत्रों की माने तो गुरुवार की भोर से ही ग्रुप के लगभग 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गयी है। आयकर सूत्रों की माने तो कथित तौर पर लगभग 100 करोड़ रुपयों की टैक्स चोरी से जुड़ा यह मामला है। लगभग 50 से अधिक आयकर कर्मियों के साथ इस छापामारी को संचालित किया गया है। दिवाली बाद यह पहली छापामारी है जो कि बड़े पैमाने पर की गयी है। इन स्थानों में हावड़ा तथा अन्य जिलों के अलावा बड़ाबा​जार, डलहॉसी, न्यूअलीपुर, अलीपुर, साल्टलेक, बेहाला तथा राजारहाट सहित इनके कार्यालयों व इनके आवास शामिल है। आयकर विभाग को सूचना थी कि आयकर विभाग को चुना लगाया जा रहा है। आयकर सूत्रों की माने तो कार्यालयों तथा आवास से काफी दस्तावेज जब्त किये गये हैं। इनमें संपत्तियों के कागजात है तथा गहने व कैश आदि शामिल है। सूत्रों की माने तो यह छापामारी देर रात तक जारी रही। आरोप है कि आयकर विभाग को पता चला था कि आयकर बचाने की विभिन्न टेक्निक का ग्रुप इस्तेमाल करती थी। इनमें फ्लैटों को बेचने, मटेरियलों के खरीदने में कच्चा – पक्का का हिसाब, फर्जी पार्टियों का हवाला देना तथा नकदी के रूप में खर्च का हिसाब-किताब न रखना आ​दि कई तरीकों के इस्तेमाल करने का भी आरोप है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर