दरवाजा तोड़कर घर में घुसा चोर, बाथटब में नहाया-सोया, कॉफी पी और चलता बना

नई दिल्लीः आमतौर पर चोरी और डकैती की वारदातों में लुटेरे घर में घुसते हैं और जो भी उनके हाथ लगता है, उसे लेकर चलते बनते हैं। कोई भी ज्यादा वक्त उस जगह पर नहीं गुजारना चाहता है, जो उनके लिए खतरे से खाली नहीं है। फिर भी कुछ चोर अलग ही किस्म के होते हैं, जो तसल्ली से दूसरे के घर को अपना घर समझ लेते हैं और खा-पीकर आराम से वहां वक्त बिताकर जाते हैं। फ्लोरिडा के एक चोर ने गजब ही कर दिया। वो किसी के घर को खाली देखकर वहां दरवाजा तोड़कर पहुंचा। बड़े ही आराम से नहा-धोकर अपने लिए एक कप कॉफी बनाई और फिर पीने के बाद ही वहां से गया। अमेरिका के इस चोर की कहानी इस वक्त सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है क्योंकि खुद पुलिस ने इसे शेयर किया है।

चोर बन बैठा बिन बुलाया मेहमान
29 साल का जैचरी सेठ मर्डोक नाम के चोर की ये कहानी है, जो बेहद दिलचस्प है। पुलिस के मुताबिक मर्डोक ने एक घर में दरवाजे पर लगे शीशे को तोड़ा और फिर फ्रंट डोर से ही अंदर घुसा। घर में पहुंचने के बाद चोर ने बाथटब का इस्तेमाल किया और फिर बेडरूम में जाकर साफ-सुथरे बिस्तर पर थोड़ा सो भी लिया। थकान उतरने के बाद वो उठा और किचन से एक कप अच्छी कॉफी बनाकर पी ली और फिर वहां से बाहर निकला।

दिलचस्प बात ये रही कि चोर अपने बारे में मानो सब कुछ पुलिस को खुद ही बताना चाहता था। उसने अपने बस से सफर का टिकट भी उसी घर में किचन के कूड़ेदान में डाला था, जो पुलिस को मिला। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक चोर वहां से जा चुका था, लेकिन उसी शाम एक और घर में किसी अजनबी के घुसने की कोशिश करने की घटना सामने आई। बाद में पुलिस को पता चला कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि मर्डोक ही था, जो घर में किसी टोनी को आवाज लगा रहा था। मियामी पुलिस ने थोड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया और उस पर चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का चार्ज लगाया गया।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर