मेक्सिको के प्रवासी केंद्र में लगी भीषण आग, 37 लोगों की मौत

मेक्सिको : उत्तरी मेक्सिको में अमेरिकी सीमा के पास एक प्रवासी सुविधा केंद्र में आग लगने से कम से कम 36 प्रवासियों की मौत हो गई। यह जानकारी एक समाचार पत्र ने दी। सूत्रों के अनुसार, चिहुआहुआ प्रांत अभियोजक के कार्यालय में अनाम स्रोतों के हवाले से कहा कि आग सोमवार देर रात सिउदाद जुआरेज स्थित एक केंद्र में लगी, जो टेक्सास के एल पासो के पास है। पुष्टि के अनुरोधों पर न तो मेक्सिको के राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान और न ही चिहुआहुआ प्रांत अभियोजक के कार्यालय ने मंगलवार को तत्काल कोई प्रतिक्रिया दी। अमेरिका में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के लिए सिउदाद जुआरेज एक प्रमुख पारगमन बिंदु है। इसके आश्रयस्थल उन प्रवासियों से भरे हुए हैं, जो उस पार जाने के अवसरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं या जिन्होंने अमेरिका में शरण का अनुरोध किया है और प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं। घटनास्थल की तस्वीरों में केंद्र के आसपास एंबुलेंस, अग्निशमन कर्मी और वैन दिखाई दिए। घायल लोगों को चार अस्पतालों में ले जाया गया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर जांचकर्ता मौजूद हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर