‘जैसे-जैसे बीजेपी चुनाव जीतती जाएगी, विपक्ष के हमले बढ़ते जाएंगे’

नयी दिल्ली : बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘जैसे-जैसे बीजेपी चुनाव जीतती जाएगी, विपक्ष के हमले बढ़ते जाएंगे’। संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को विपक्ष के हमलों के लिए तैयार रहने को कहा। संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही चल रही है। एक और विपक्ष सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर मोर्चा खोल रखा है तो वही सत्ता पक्ष राहुल की माफी की मांग को लेकर अड़े हैं। दोनों दलों के हंगामें की वजह सदन में कामकाज ठप है। इस बीच मंगलवार को संसद पुस्तकालय भवन में पीएम मोदी बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए। बैठक में पीएम मोदी ने अपनी सरकार पर विपक्ष के हमलों को बीजेपी के चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन से जोड़ते हुए कहा कि ‘सत्तारूढ़ दल चुनावों में जितनी जीत हासिल करता जाएगा, उतना ही उसे निशाना बनाया जाएगा’। बैठक में उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया, जो कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। विपक्षी दलों के लगातार हो रहे प्रदर्शनों का परोक्ष उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान कहा था कि बीजेपी और चुनाव जीतती जाएगी और ये विरोध प्रदर्शन और तीव्र होते जाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘पार्टी को और अधिक तीव्र तथा निचले स्तर के हमलों का सामना करना पड़ेगा’।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

PM मोदी और राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, EC ने मांगा जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताने के बाद आज गुरुवार(25 अप्रैल) को संज्ञान लिया आगे पढ़ें »

ऊपर