
कोलकाता: सियालदह के बीआर सिंह अस्पताल में अचानक आग लग गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि अस्पताल के भूतल पर स्थित स्टोर में आग लग गई। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग दुकान में रखे किसी कागज से लगी होगी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। कौशिक बाबू ने बताया कि रेलवे के अपने फायर फाइटिंग सिस्टम से आग पर काबू पा लिया गया है।