कोलकाता की सुमिरन ने दुबई में ग्लोबल एमयूएन कांफ्रेंस में किया भारत का प्रतिनिधित्व

शेयर करे

बेस्ट डिप्लोमैट का मिला अवॉर्ड
कोलकाता : कोलकाता के मॉडर्न हाई स्कूल की छात्रा सुमिरन होरा ने दुबई यूएई में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन दिवसीय ग्लोबल एमयूएन कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। 50 से अधिक देशों से आये 145 प्रतिनिधियों में से सुमिरन को बेस्ट डिप्लोमैट का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने सबसे कम उम्र की सर्वश्रेष्ठ राजनयिक होने का गौरव भी हासिल किया और उन्हें सम्मेलन के इतिहास में सबसे कम उम्र की प्रभाव निदेशक के तौर पर नामित किया गया। 17 से 20 मई 2024 तक चले कांफ्रेंस के दौरान सुमिरन ने डिजिटल डिवाइड पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते हुए वार्ता सत्रों में भाग लिया और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, प्रौद्योगिकी में लैंगिक समानता और इनोवेशन के माध्यम से समावेशी औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया।

12वीं कक्षा की छात्रा और केवल 17 वर्षीया सुमिरन को दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया और सुमिरन ने उनके वैश्विक योगदान की वकालत की। कार्यक्रम में भारत से 9 प्रतिनिधि शामिल हुए थे जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, एंटरप्रेन्योर, टेक कंपनी के अधिकारी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर और अन्य शामिल थे। उनमें से सुमिरन सबसे युवा प्रतिनिधि थीं। यह देश और युवाओं के लिये एक बड़ी जीत है। बेस्ट डिप्लोमैट्स एक राजनयिक सिमुलेशन आयोजक है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है, जिसने युवा नेतृत्व की प्रमुखता को मान्यता देने के साथ अपनी गति शुरू की है। इसका उद्देश्य भविष्य के नेताओं के लिए अवसरों का दोहन और उन्हें आगे बढ़ाना है।

एम्बेसडर डॉ. मलिक नदीम आबिद, सेक्रेटरी जनरल एण्ड एम्बेसडर एट लार्ज : इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन, न्यूयॉर्क इस कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘एक युवा लड़की के रूप में सुमिरन का प्रदर्शन सराहनीय था और वह हर किसी को प्रेरित करती है, अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने से लेकर उन लोगों के खिलाफ जाने तक जो कहीं अधिक अनुभवी थे, ऐसा उत्साह दुर्लभ है।’

Visited 136 times, 1 visit(s) today
1
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर