Jadavpur University : अब जेयू में स्टूडेंट्स कर सकेंगे फिजिकल एडुकेशन में पीजी कोर्स | Sanmarg

Jadavpur University : अब जेयू में स्टूडेंट्स कर सकेंगे फिजिकल एडुकेशन में पीजी कोर्स

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय फिजिकल एडुकेशन में पीजी कोर्स शुरू कर रहा है। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में फिजिकल एडुकेशन में पीजी कोर्स के लिए प्रवेश लिए जाएंगे। वहीं इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया है। बता दें कि जादवपुर विश्वविद्यालय में यह फिजिकल एडुकेशन में पीजी कोर्स राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है जिसकी अवधि दो साल की है। इसकी कक्षाएं सुबह 6 बजे शुरू होंगी जो शाम तक चलेंगी। इस विषय में पीजी कोर्स करने के लिए संबंधित पाठ्यक्रम में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) उत्तीर्ण होना होगा। हालांकि, इनमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग यानी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आवेदन में कुछ छूट मिलेगी। विश्वविद्यालय अधिकारी लिखित परीक्षा के माध्यम से संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे। साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा भी ली जायेगी। हालांकि, विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने पहले ही फिजिकल एडुकेशन के लिए प्रवेश तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा इस साल 8 अगस्त को सुबह 6 बजे से ली जाएगी जो विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में आयोजित की जाएगी।

 

Visited 139 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर