गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच | Sanmarg

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए हैं। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने मंगलवार को गौतम के हेड कोच बनाए जाने का ऐलान किया। उन्होंने X पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। 42 साल के गौतम द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो चुका है। गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL-2024 का चैंपियन बनाया था। वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटर बने थे। इतना ही नहीं, गौतम ने अपनी मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार दो सीजन के प्लेऑफ में पहुंचाया था।

गंभीर के पास कोचिंग का अनुभव नहीं
42 साल के गंभीर को इंटरनेशनल या डोमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है, वह दो आईपीएल फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं। आईपीएल 2022 और 2023 में वे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे। वहीं। 2024 सीजन में केकेआर के साथ जुड़े। गंभीर ने एलएसजी में रहते पहले दोनों सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। वहीं, इस सीजन भी केकेआर क्वालिफाई कर चुका है।

 

Visited 424 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर