
कोलकाता : हमें जब भी बाहर जाना हो या पार्टी में जाना हो तो हम जानते हैं कि कैसे अपने गालो को ग्लोइंग ब्लश देना है लेकिन कभी-कभी केमिकल बेस्ड मेकअप लगाने का मन भी नहीं होता। जिनकी स्किन सेंसिटिव है, वो इस फीलिंग को बेहतर समझते हैं। पर कैसा होगा जब आपको केमिकल बेस्ड मेकअप बिना लगाए ही प्राकृतिक ब्लश मिल जाए तो। इसलिए बिना ज्यादा मेहनत व अधिक खर्च किए हम आपको कुछ डीआईवाई बताने वाले है जिसकी मद्द से आप अपने चेहरे पर पा सकते है प्राकृतिक ब्लश।
पानी पिएं
गालों को नेचुरली पिंक बनाना चाहती हैं तो आपको अपने रूटीन पर ध्यान देने की जरूरत है। हेल्दी स्किन अंदर और बाहर दोनों तरह से अच्छी दिखती है। इसलिए हर रोज खूब सारा पानी पिएं। इससे आपकी स्किन हेल्दी दिखेगी और नेचुरली ग्लो के साथ ब्लश भी आएगा।
घर पर ही बनाएं ब्लश
घर पर बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही बेस्ट होते हैं क्योंकि इनमें कोई केमिकल नहीं होते और आपकी स्किन को इनसे नुकसान नहीं होता, खासतौर पर जब आपकी स्किन सेंसिटिव हो। इसलिए आप घर पर ही अपने लिए ब्लश बना सकती हैं। आधा चम्मच अरारोट पाउडर को आधा चम्मच कोकोआ पाउडर के साथ मिला लें। अब इसमें जितना पिंक टिन्ट आपको चाहिए उसके हिसाब से हिबिस्कस पाउडर मिला लें। इसे एक सूखे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें और ठंडी जगह पर रखें।
बीटरूट ब्लश
गुलाबी गाल पाने के लिए एक मीडियम साइज के चुकंदर से जूस निकाल लें। इसे गाढ़ा करने के लिए थोड़ा गर्म कर लें। इसमें एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिला लें। आप इसे गाढा करने के लिए इसमें ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं। अब इस मिक्स्चर को एक कंटेनर में स्टोर कर लें। इसे फ्रिज में रखें ताकि आप इसे अधिक समय तक इस्तेमाल कर सकें। अब जब भी आपको गुलाबी गाल चाहिए तो इसे गालों पर लगाएं।
चीनी से गालों पर मालिश करें

गालों को बार-बार एक ही जगह दबाएं
विनेगर लगाएं
एक कॉटन पैड की मदद से अपने गालों पर थोड़ा विनेगर लगाएं। इसके सूखने दें और फिर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें। कुछ दिनों के बाद आपके चेहरे पर गुलाबी रंग यानि नेचुरल ब्लश दिखने लगेगा।