Somwar Upay 2023 : सोमवार को भूलकर भी न करें यह काम

कोलकाता : हिन्दू धर्म में हर दिन का महत्व होता है। वैसे ही सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है, इसके अलावा जिस भी व्यक्ति के कुंडली में चंद्र दोष होता है, उसे ठीक किया जा सकता है। चंद्र ग्रह हमारे मन का प्रतीक माना जाता है, इनके उपाय करने से शांति, सेहत और समृद्धि की प्राप्ति होती है। सोमवार के दिन जो व्यक्ति भगवान शिव की उपासना करता है और उनकी विधिवत पूजा करता है, उनकी सारी इच्छाएं पूरी होती है। ऐसे में आइए जानें कि सोमवार के दिन कौन से काम नहीं करना चाहिए।

सोमवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम

1. सोमवार के दिन किसी से वाद-विवाद करने से बचें।

2. भगवान शिव को काले रंग के फूल कभी नहीं चढ़ाना चाहिए।

3. सोमवार के दिन उत्तर, पूर्व और अग्नेय में यात्रा करने से बचना चाहिए। पूर्व दिशा में खासकर यात्रा करने से बचना चाहिए।

4. इस दिन मां से किसी भी बात पर बहस करने से बचें।

5. रात में कटोरी में पानी भरकर सिरहाने रख दें और सुबह पीपल के पेड़ में डाल दें, इससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।

6. सोमवार के दिन नीले और जामुनी कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

7. सोमवार के दिन शक्कर नहीं खाना चाहिए।

8. इस दिन किसी को सफेद वस्त्र या दूध दान करने से बचना चाहिए।

9. भगवान शिव को पीले मिठाई का भोग नहीं लगाना चाहिए।

10. बैंगन, कटहल, सरसो का साग, काला तिल, उड़द, मसालेदार सब्जी खाना खाने से बचना चाहिए।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर