अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं महानगर के कई एसी बस स्टैंड

शेयर करे

– भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए तैयार की गई एसी बस स्टैंड आज नशाखोरों का बन गया है अड्डा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : चिलचिलाती धूप और उमस के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं समय-समय पर बिजली की आंख मिचौली से लोगों की दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं। महानगर में भीषण गर्मी के कारण एकतरफ जहां पैदल राहगीरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ट्रैफिक जाम और उमस की वजह से सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करना और भी कठिन होता जा रहा है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने सार्वजनिक वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महानगर के कई प्रमुख जगहों पर एसी बस स्टैंड का निर्माण ताे जरूर करवाया है पर अब वो बस स्टैंड बस नाम के ही एसी बस स्टैंड रह गये हैं। कई बस स्टैंडों की हालत बदतर है और तो और उन बस स्टैंडों को नशाखोरों ने अपना अड्डा बना लिया है।
कई स्टैंडों से एसी है नदारद
एसी बस स्टैंडों की स्थिति खस्ताहाल इसलिये हैं क्यों‌कि उद्घाटन के बाद से ही यहां का उचित रखरखाव नहीं किया गया है। अब तो स्थिति ऐसी हो गई है कि यात्रियों को धूप के थप्पेड़ों से राहत देना वाला बस स्‍टैंड अब नशाखोरों का अड्डा बन चुके हैं। कहने को तो यह एसी बस स्टैंड है पर यहां लगी एसी या तो काम नहीं करती या फिर कहीं एसी ही नदारद है।
निर्माण के बाद से ही बंद पड़ा है बस स्टैंड
बेलियाघाटा स्थित एक बस स्टैंड की हालत तो इतनी खराब है कि लोग भीषण गर्मी में भी बस स्टैंड के अंदर जाने के बजाय बाहर खड़े होकर ही बसों का इंतजार करते दिखें। बस स्टैंड पर मिंटो पार्क से आये प्रदीप कुमार ने बताया कि ‘मेरा ऑफिस यहीं है। मैं प्रतिदिन यहीं से बस लेता हूं लेकिन जब से एसी बस स्टैंड का निर्माण हुआ है तब से ही यह एसी बस स्टैंड बंद पड़ा है’। वहीं, तालतला से आयीं मीरा सिंह ने बताया कि हमें बाहर खड़े होकर ही बस की प्रतिक्षा करनी पड़ती है। बस स्टैंड का उचित रखरखान नहीं होने की वजह से तेज धूप में भी लोग सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। प्रशासन के अनदेखी की वजह से बस स्टैंड का फर्श टूट चुका है। केवल बेलियाघाटा ही नहीं महनगर के व्यस्ततम मार्गों में से एक ईएम बायपास इलाके में स्थित एक एसी बस स्टैंड भी अनदेखी की मार झेल रहा है। एक निजी अस्पताल के समीप स्थित इस बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ तो बहुत होती है पर उन्हें सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा। एक महिला यात्रा ने बताया कि बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। बस स्टैंड में लगी एसी समय टूटी अवस्था में पड़ी है। बस की प्रतीक्षा के लिए एसी में बैठने की सुविधा के उद्देश्य से शुरू हुई बस स्टैंड के बाहर यात्रियों को धूप में खड़ा होना पड़ता हैं। बस स्टैंड क्षतिग्रस्त हालत में है। जिससे यहां रौनक खत्म हो गई। इतना ही नहीं असामाजिक तत्व बस स्टैंड पर लगे सामानों की चोरी भी कर रहे हैं।

Visited 124 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर