Kolkata Covid Cases : स्पीड पकड़ने लगा कोविड,एक दिन में 174 नये मामले

अलर्ट रहे वरना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में कोरोना एक बार फिर से बढ़ने लगा है। हाल के कुछ दिनों में एक दिन में नये मामले 150 से 200 तक आ रहे हैं। वहीं गत दो दिनों में दो लोगों की मौत भी हो गयी है। दोनों की उम्र 80 से अ​धिक बतायी गयी है। कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइडलाइन भी जारी कर दी है लेकिन अभी भी लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं के बराबर ही दिख रहा है। केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय की द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 23 अप्रैल को बंगाल में नये 174 मामले आये तथा राज्य में कुल एक्टिव मामले 1300 के करीब थे जो कि अन्य कई राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा है।
मई में बढ़ सकते हैं और मामले
अप्रैल में ही एक दिन में 200 के करीब मामले आने लगे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट पहले भी भविष्यवाणी कर चुके हैं कि मई में कोरोना मामले की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है। इसी बीच नये मामले तथा पॉजिटिवीटी रेट जिस तरह से बढ़ रहे है उससे चिंता बढ़ने लगी है।
बाजारों में जागरूकता अभियान चलेगा
मास्क पहनने के लिए बाजारों में केएमसी की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। दुकानदारों से कहा जायेगा कि खुद मास्क पहनें तथा ग्राहकों से भी मास्क पहनने के लिए कहें। जल्द ही केएमसी इस अभियान में उतरने वाला है। प्राथमिकता सूची में मानिकतला, बैठकखाना, कांकुड़गाछी, तालतला, जदूबाबू बाजार, लैंसडाउन, गरियाहाट, बांसद्रोणी,बघाजतिन, बेहला व अन्य कई बाजार शामिल हैं। यहां भारी संख्या में ग्राहक आते हैं।
इन जगहों पर जरूर मास्क पहनें
राज्य सरकार ने अपने गाइडलाइन में एहतियात बरतने को कहा है। कई जगहों पर मॉस्क के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कहा गया है। अगर भीड़भाड़ में जाते है तो मास्क पहने। कोशिश करें की भीड़भाड़ से बचे। अगर सामूहिक कार्यक्रमों में जाते हैं कोविड नियमों का जरूर पालन करें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Summer Special : धूप के कारण खोई हुई चमक को वापस ले आएगा ये स्पेशल फेस पैक

कोलकाता : गर्मियों में धूप, धूल और पसीना आपके चेहरे की रंगत को फीका कर देते हैं। ऐसे स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए आगे पढ़ें »

College Admission 2023 : एक Click में पढ़ें कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया को लेकर पूरी खबर

बनी रहे पारदर्शिता इसलिए ऑनलाइन होगी सभी प्रक्रिया सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : विभिन्न बोर्ड्स की परीक्षाओं के नतीजे आ चुके हैं अब बारी कॉलेजों में दाखिले की आगे पढ़ें »

ऊपर