2024 के चुनाव में एकजुट होगा विपक्ष – सीएम नीतीश कुमार

Fallback Image

बिहार : बिहार में जेडीयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार नीतीश कुमार को झटके लग रहे हैं। मणिपुर में भी जेडीयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है और उनके छह में से पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। ऐसे में अब विधायकों को लेकर नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब वह एनडीए से अलग हुए, तो मणिपुर के सभी छह विधायक आए और उनसे मिले, उन्हें आश्वासन दिया कि वे जेडीयू के साथ हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्या हो रहा है। विधायक पार्टियों से नाता क्यों तोड़ रहे हैं, जोकि संवैधानिक है। उन्होंने आगे कहा कि 2024 के चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट होगा। दरअसल, बीजेपी के खिलाफ सीएम नीतीश का ‘दिल्ली मिशन’ विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने के लिए ही है।
दरअसल, इस वक्त बिहार की राजनीतिक चौसर में कई बिसातें बिछाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हो सकते हैं। माना जा रहा है कि वह इस दौरान कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दिल्ली में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने पर बातचीत होगी।

 

Visited 99 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

गायक पवन सिंह के पास 16.75 करोड़ की संपत्ति…

पटना : बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी गायक एवं कलाकार पवन सिंह के पास 16.75 करोड़ आगे पढ़ें »

ऊपर