पार्ल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में संजू सैमसन ने शतक बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया। संजू ने 110 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। 29 साल के संजू का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला शतक है। दिलचस्प बात ये है कि संजू ने डेब्यू के 8 साल पहला शतक ठोका है। बता दें, संजू ने साल 2015 में T20I क्रिकेट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 2021 में टीम इंडिया के लिए पहला वनडे मैच खेला था। संजू साउथ अफ्रीका की धरती पर वनडे में नंबर-3 पर खेलते हुए सैकड़ा लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले सौरव गांगुली और विराट कोहली ने ये कमाल किया था।
संजू सैमसन के शतक की मदद से भारत आठ विकेट पर 296 रन बनाने में कामयाब रहा। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन बनाये जबकि तिलक वर्मा ने 52 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिये बूरान हेंड्रिक्स ने तीन और नांद्रे बरगर ने दो विकेट लिये।
बोलैंड पार्क, पार्ल में शतक लगाने वाले भारतीय
- सचिन तेंदुलकर (2001)
- सौरव गांगुली (2001)
- संजू सैमसन (2023)*