पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने की फायरिंग, 3 जवान हुए शहीद

Fallback Image

पुंछ: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत की है। टेरर नेटवर्क पर लगातार हो रही कार्रवाई से आतंकी बौखला गए हैं। गुरुवार(21 दिसंबर) को प्रदेश के पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी। पुंछ जिले के थानामंडी इलाके में यह घटना घटी। जिसके बाद सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। सेना के वाहन पर हुए हमले में अब तक 3 जवानों के बलिदान होने की सूचना मिली है।

सेना के ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना को बुधवार देर रात सीमा क्षेत्र के पास इलाके के डेरा की गली के करीब आतंकियों के मौजूद होने का इनपुट मिला था। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने आतंकियों की तलाशी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आज शाम 4 बजे आतंकियों से सामना हो गया और गोलीबारी शुरू हो गई। जिसके बाद आतंकियों ने सेना के ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग की।

आतंकियों की फायरिंग में 3 जवान शहीद

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में तीन जवान शहीद हुए और कम से कम तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं। थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में सेना की गाड़ी पर हमला हुआ। वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था, जहां बुधवार से आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी थी। ख़बर लिखने तक इलाके में गोलीबारी जारी है और अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर