IPL 2024: मैक्सवेल ने दिया RCB को झटका, टूर्नामेंट से अचानक लिया ब्रेक

नई दिल्ली: IPL 2024 में RCB का खराब प्रदर्शन जारी है। इस बीच RCB की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैक्सवेल ने SRH के खिलाफ मैच से पहले खुद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोच से कहा कि अब समय आ गया है कि उनकी जगह किसी और को मौका दिया जाए।

मेंटल हेल्थ की वजह से क्रिकेट से बनाई दूरी

ग्लेन मैक्सवेल ने बैटिंग में अपनी खराब फॉर्म के चलते IPL से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने एक बार फिर मेंटल हेल्थ का हवाला देकर क्रिकेट से दूरी बनाई है। साल 2019 में भी मैक्सवेल मेंटल हेल्थ की वजह से क्रिकेट से करीब छह महीने दूर रह चुके हैं। सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के मैच के लिए मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। इसका कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच के दौरान लगी ऊंगली की चोट बताया गया था। हालांकि, बाद में मैक्सवेल ने खुद को टीम से बाहर करने की बात स्वीकार कर ली।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: आज ईडन में KKR से भिड़ेगी RR की टीम, जानिए संभावित प्लेइंग-11 

मैक्सवेल ने कप्तान डू प्लेसी से क्या बोला था ?

मैक्सवेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह काफी आसान फैसला था। मैं पिछले मैच के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी और कोच के पास गया और कहा कि शायद अब समय आ गया है कि मेरी जगह किसी और को आजमाया जाए। यह खुद को थोड़ा मानसिक और शारीरिक आराम देने के अलावा अपने शरीर को फिट करने का अच्छा समय है। अगर टूर्नामेंट के दौरान मुझे शामिल कराने की जरूरत होती है तो उम्मीद है कि मैं मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत स्थिति में वापस आ सकता हूं और प्रभाव डाल सकता हूं।

इस सीजन 6 मैच में बनाये हैं 32 रन

यह मैक्सवेल के करियर में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब इस ऑलराउंडर ने खुद की मानसिक और शारीरिक फिटनेस के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहने का फैसला किया है। मैक्सवेल ने अक्टूबर 2019 में भी ऐसा ही ब्रेक लिया था और तब उन्होंने कहा था कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से आराम की जरूरत है। इसके कुछ महीनों बाद इस 35 साल के खिलाड़ी ने वापसी की थी। IPL के मौजूदा सीजन में वह छह मैच में बल्ले से कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके हैं, उन्होंने 94 के स्ट्राइक रेट से महज 32 रन जुटाये हैं, बल्कि इसमें से 28 रन तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाये थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बुद्धदेव से किसी की तुलना नहीं हो सकती : मिथुन

कोलकाता : मशहूर अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बुद्धदेव आगे पढ़ें »

ऊपर