कोलकाता: आज IPL में KKR की टीम फिर एकबार मैच खेलते हुए नजर आएगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं। कोलकाता और राजस्थान पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है। आइये जानते हैं कि कोलकाता में होने वाले इस महामुकाबले में दोनों टीमों की क्या प्लेइंग 11 हो सकती है।
कैसी हो सकती है KKR की प्लेइंग 11?
राजस्थान रॉयल्स की टीम मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में जब दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी तो उसके बल्लेबाजों के सामने ईडन गार्डन्स पर सुनील नारायण की गेंदबाजी का जवाब ढूंढने की चुनौती होगी। बता दें कि नारायण ने 2012 और 2014 में पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नेतृत्व में KKR को दो बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। नारायण के अलावा फिल सॉल्ट भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 89 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी। वहीं टीम इस वक्त लगातार अच्छा कर रही है। तो शायद टीम मैनेजमेंट यह विनिंग कॉम्बिनेशन बिगाड़ना नहीं चाहेगा।
केकेआर संभावित प्लेइंग 11- फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: एक मैच में बने 549 रन, SRH और RCB के बल्लेबाजों ने कर दी चौकों-छक्कों की बारिश
लय में है राजस्थान की टीम
राजस्थन रॉयल्स 6 में से 5 मुकाबले जीतने के बाद 10 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम पिछला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत कर आ रही है। आरआर भी केकेआर की तरह अपने प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव करते हुए नहीं दिखेगी। हालांकि उनके अहम खिलाड़ी जोस बटलर केकेआर के मैच के लिए फिट होंगे या नहीं यह देखना जरूरी होगा। बटलर पंजाब के खिलाफ नहीं खेले थे।
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11- संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल/जोस बटलर, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।