IPL 2023 : …जब 13 करोड़ लोगों ने एक साथ किया अपने टीम को चीयर

मुंबई : शाम के 7.30 बजते साथ आईपीएल प्रेमी (IPL Lovers) टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर मैच का लुत्फ उठाने में जुट जाते हैं। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के आधिकारिक टेलीविजन प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में उपभोक्ताओं की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की है। डिज्नी स्टार की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये पहले आईपीएल मैच को 13 करोड़ दर्शकों (Viewers) ने देखा। टूर्नामेंट के पहले दिन का वॉच टाइम (कुल प्रसारण समय) 8.7 अरब मिनट रहा, जो पिछले साल की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है। प्रसारक ने पिछले आईपीएल संस्करण की तुलना में टीवी रेटिंग में भी 29 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की। डिज्नी स्टार के खेल प्रमुख संजोग गुप्ता ने कहा, ‘हम देशभर के प्रशंसकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। देखने के समय में भारी वृद्धि हमारे अभियान की सफलता का वसीयतनामा है।’ उन्होंने कहा, ‘यह दुनिया में प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल की लोकप्रियता का भी प्रमाण है। हम कहानी कहने की शक्ति, सर्वश्रेष्ठ कवरेज और बड़े पैमाने पर अनुकूलन के माध्यम से प्रशंसकों की सेवा करने के अपने प्रयास में बने रहेंगे।’

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

शनिवार को करें ये सरल उपाय आयेंगे अच्छे दिन

कोलकाता : शनिवार (Saturday) का दिन हिन्दू धर्म के देवता सूर्य पुत्र भगवान शनि देव (Lord Shani) के पूजन-अर्चन का दिन माना गया है। शनि आगे पढ़ें »

टकराव बढ़ा ! राज्यपाल द्वारा नियुक्त अस्थायी वीसी ने चार्ज लिया

बिफरे शिक्षा मंत्री, लेंगे कानूनी सलाह सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने राज्यपाल द्वारा नियुक्त अस्थायी कुलपतियों के पदों को खारिज करने का अनुरोध आगे पढ़ें »

ऊपर