
हावड़ा : भाजपा द्वारा हावड़ा (Howrah) में निकाली गयी शोभायात्रा (Howrah Ramnavami Violence) को लेकर तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कई सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि डीजे बजाकर, कमर में बंदूक के साथ कौन रामनवमी का पालन करता है? ऐसी संस्कृति बंगाल में आज तक मैंने नहीं देखी है। वर्ष 2019 में बंगाल में भाजपा के 18 सांसद जीतने के बाद से इस तरह की गुंडागिरी चालू हुई है। अब इस मामले में उस युवक को हावड़ा पुलिस ने बिहार के मुंगेर से गिरफ़्तार कर लिया है। उसकी पहचान सुमित साव के रूप में की गई है।