Sunday Mantra : रविवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, सूर्य देव हो सकते हैं नाराज

Fallback Image
शेयर करे

कोलकाता : रविवार के दिन ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्यदेव की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में सूर्य की शुभ स्तिथि में होना व्यक्ति के जीवन के लिए सुख और शांति का प्रतीक होता है। वहीं अगर सूर्य कमजोर हो तो साधक को बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपनी कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत बनाएं रखना चाहते हैं तो इस दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए।
सूर्य को अर्घ्य दें
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो, तो उसे रविवार की सुबसु जल्दी उठकर नहा -धो कर सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। ध्यान रहे कि अर्घ्य तांबे के लोटे से ही दें।
इसके साथ ही आप सूर्यदेव को फूल, रोली, अक्षत और मिश्री भी अर्पित कर सकते हैं।
मंत्र का करें उच्चारण
सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय ‘ओम सूर्यासूर्याय नमः ओम वा सुदेसुवादे वाय नमः ओम आदित्य नमः ‘मंत्रमं का उच्चारण करें यह बहुत अच्छा माना जाता है।
दान करें
रविवार के दिन दान-पुण्य करने से भी सूर्यदेव की स्थिति मजबूत होती है।
ऐसे में रविवार के दिन गुड़, दूध,चावल और वस्त्र जैसी चीजों का दान करें।
इससे आपके सभी काम बनने भी लगते हैं और सूर्यदेव प्रसन्न भी होते हैं।
रविवार के दिन किन कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए?
रविवार के दिन नीले और काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य और शनि दोनों की स्थिति बिगड़ जाती है। शास्त्रों के मुताबिक तांबे का संबंध सूर्य से है, ऐसे में रविवार के दिन तांबा नहीं बेचना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन तांबा बेचने से सूर्य कमजोर होता है। रविवार के दिन पश्चि दिशा की तरफ यात्रा करने से बचना चाहिए। अगर इस दिन किसी जरूरी काम से यात्रा कर रहे हैं, तो पान या घी का सेवन करने के बाद घर से निकलें।

 

Visited 95 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर