शुक्रवार रात करें ये गुप्त उपाय, माता लक्ष्मी की कृपा से नहीं होगी …

शेयर करे

कोलकाता : शुक्रवार का दिन तंत्र साधना के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है और इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी के साथ शुक्र देव को भी समर्पित है, जो भौतिक सुख सुविधा, ऐश्वर्य, वैभव, सौंदर्य आदि के कारक ग्रह हैं। ज्योतिष शास्त्र में माता लक्ष्मी की कृपा, सांसारिक कामनाओं और भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए कुछ बेहद गुप्त ज्योतिष उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को गुप्त तरीके से रात में ही किया जाता है, ताकि इनका शुभ फल प्राप्त किया जा सके। इन ज्योतिष उपायों के करने से जीवन में कभी धन संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ता और सुख समृद्धि बनी रहती है। आइए जानते हैं शुक्रवार की रात को कौन से ज्योतिष उपाय करने चाहिए …
सुख संपदा के लिए करें यह उपाय
धन वैभव व सुख संपदा के लिए शुक्रवार की मध्यरात्रि को अष्ट लक्ष्मी (माता लक्ष्मी के आठ स्वरूप) की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही गुलाब के फूल अर्पित करें और केसर युक्त खीर का भोग लगाएं। लेकिन ध्यान रखें कि परिजनों को इस पूजा के बारे में पहले ही बता दें ताकि पूजा पाठ में कोई बाधा ना हो।
माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए करें यह उपाय
शुक्रवार रात गुलाबी कपड़े पहनकर माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर के सामने ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जप करें और श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
10 शुक्रवार करें यह उपाय
शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद स्नान व स्वच्छ वस्त्र पहनकर माता लक्ष्मी के सामने बैठ जाएं और एक घी का दीपक जलाएं। इसके बाद प्लास्टिक के छोटे से डिब्बे को आधा नमक से भर दें और उसको लाल कपड़े के ऊपर रख दें। फिर माता लक्ष्मी के बीज मंत्र ‘ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः’ का एक हजार एक बार जप करें। इसके बाद नमक के डिब्बे में एक साबुत लौंग डाल दें और फिर माता लक्ष्मी की आरती करें। आरती के बाद लाल कपड़े में डिब्बे को बांधकर धन के स्थान जैसे तिजोरी या अलमारी में रख दें। ऐसा आप 10 शुक्रवार करें और उसी डिब्बे में एक एक लौंग रखते जाएं। ऐसा करने से जीवन में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
सुख सुविधाओं में वृद्धि के लिए करें यह उपाय
शुक्रवार की शाम को शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें और चीनी का दान करें। साथ ही किसी कन्या को सफेद रंग की मिठाई दें। ऐसा करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है और भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होती है। साथ ही नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के योग बनते हैं।
धन व ऐश्वर्य के लिए करें यह उपाय
शुक्रवार को अष्टमी लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर को गुलाबी रंग पर रखें और पास में श्रीयंत्र रख लें। फिर पूजा की थाली में 8 घी के दीपक जलाएं और गुलाब सुगंध वाली धूपबत्ती जलाकर सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद अष्टगंध से श्रीयंत्र और माता लक्ष्मी को तिलक लगाएं और आरती करें। फिर कमल गट्टे की माला से ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा।’ मंत्र का 108 बार जप करें। जप करने के बाद दीपकों को घर की आठों दिशाओं में रख दें और कमल गट्टे की माला को तिजोरी या अलमारी में रख दें। फिर माता लक्ष्मी से प्रार्थना करें। ऐसा करने से धन व ऐश्वर्य की वृद्धि होती है।

 

Visited 250 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर