कोलकाता : आज यानी मंगलवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचेंगे। अगले दिन यानी 6 तारीख काे पीएम की बारासात के काछारी मैदान में सभा होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, सभा के लिये आज रात पीएम मोदी कोलकाता पहुंचने के बाद राजभवन में रात्रि निवास करेंगे। अगले दिन यानी बुधवार की सुबह लगभग 10.15 बजे से कोलकाता में मेट्रो रेलवे समेत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक बारासात में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम बिहार के लिये रवाना हो जायेंगे। इसके बाद 9 तारीख को पीएम सिलीगुड़ी में भाजपा की सभा को संबोधित करने वाले हैं।
बारासात से देश भर में संदेशखाली का संदेश केवल बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश से महिला वोटों के लिये भाजपा ने संदेशखाली को ‘हथियार’ बनाया है। इस बीच, प्रदेश ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी बारासात की सभा को लेकर तैयारी की जा रही है। बारासात में महिला सम्मेलन को सफल करने के लिये सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैजयंत जय पाण्डा कोलकाता पहुंचे। कुल 4213 विधानसभा इलाकों में रैली की योजना है। 3 दिवसीय कार्यक्रम की समाप्ति बारासात में पीएम मोदी के भाषण से होगी जिसका सीधा प्रसारण देश भर में महिला मोर्चा द्वारा करवाया जायेगा।
Visited 108 times, 1 visit(s) today