Kolkata Building Collapse : गार्डनरिच मामले में प्राथमिक रिपोर्ट जमा, 3 इंजीनियर किये गये निलंबित | Sanmarg

Kolkata Building Collapse : गार्डनरिच मामले में प्राथमिक रिपोर्ट जमा, 3 इंजीनियर किये गये निलंबित

कोलकाता: गार्डनरिच में कैसे बिल्डिंग गिरी, किस तरह के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया था। इन सभी की एक्सपर्ट्स द्वारा जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की प्राथमिक जांच रिपोर्ट केएमसी को सौंपी गई है। यह सात सदस्यों की एक्सपर्ट टीम की रिपोर्ट है जिसमें काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। केएमसी सूत्रों के मुताबिक, बिल्डिंग निर्माण में जो मैटेरियल इस्तेमाल किए गए थे, वे काफी निम्न क्वालिटी के थे। कोलकाता नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि यह हमारी प्राथमिक रिपोर्ट है, लेकिन हमारी एक अन्य एक्सपर्ट टीम की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा सॉयल टेस्टिंग की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी 3 इंजिनियरों को सस्पेंड किया गया है, आगे की जांच जारी है। यहां बता दें कि यादवपुर के एक्सपर्ट इंजीनियर इस मामले की जांच में जुटे हैं और अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। केएमसी सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में तीन इंजिनियरों को सस्पेंड किया गया है ताकि जांच पर कोई असर ना पड़े। अधिकारी के मुताबिक, केएमसी की तरफ से सीईएससी को यह भी कहा गया है कि बिल्डिंग प्लान देखने के बाद ही बिजली का कनेक्शन के लिए अनुमोदन दिया जाए। अच्छे से जांच पड़ताल की जाये। बिना प्लान के बिजली कनेक्शन ना दिया जाये। यहां गौरतलब है कि अवैध निर्माणों में भी आखिर बिजली का कनेक्शन कैसे मिलता था, इस पर सवाल उठ रहे हैं।

Visited 69 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर