Kolkata News : पत्नी ने तलाक का मामला वापस लेने से मना किया तो कर दी हत्या, एक महीने बाद अभियुक्त गिरफ्तार | Sanmarg

Kolkata News : पत्नी ने तलाक का मामला वापस लेने से मना किया तो कर दी हत्या, एक महीने बाद अभियुक्त गिरफ्तार

साउथ पोर्ट थाना इलाके की घटना

कोलकाता : अदालत में चल रहे तलाक के मामले को पत्नी ने वापस लेने से मना किया तो अभियुक्त ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी। उक्त खुलासा कुछ दिनों पहले साउथ पोर्ट थानांतर्गत डॉक ईस्ट बाउंड्री रोड स्थित बस्ती में गृहवधू की हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त ने किया है। अभियुक्त का नाम शाहजहां मोल्ला है। पुलिस ने उसे उत्तर 24 परगना जिले के सासन थानांतर्गत गोलाबाड़ी इलाके से पकड़ा है। अभियुक्त दक्षिण 24 परगना के कुलपी का रहनेवाला है। हत्या की घटना के बाद से अभियुक्त फरार था।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर शुक्रवार की देर रात अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यहां उल्लेखनीय है कि गत 10 दिसंबर की सुबह साउथ पोर्ट थानांतर्गत डॉक ईस्ट बाउंड्री रोड स्थित बस्ती में एक महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गयी थी । घर के अंदर कम्बल में लपेटकर महिला का शव रखा गया था। मृतका का नाम अंजुआरा खातुन मोल्ला आरा (40) था। घटना के दिन निगम की पानी की टंकी जब इलाके में आयी तो अंजुआरा के पानी भरने नहीं आने पर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी महिला द्वारा दरवाजा नहीं खोलने पर स्थानीय लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गए। घर के अंदर प्रवेश करने पर लोगों ने महिला को कम्बल के अंदर लपेटा हुआ पाया। इसके अलावा महिला का मोबाइल फोन भी गायब था। स्थानीय लोगों की तरफ से महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर महिला के परिजन पहुंचे। परिजनों का आरोप था कि अंजुआरा बीबी के साथ उसके पति का काफी दिनों से वधू उत्पीड़न का मामला चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि पति ने ही महिला की हत्या की है। पुलिस को प्राथमिक तौर पता चला है कि मृतका अकेले ही उक्त बस्ती में रहती थी। वह लोगों के घरों में नौकरानी का काम करती थी। 25 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका पति उसके साथ नहीं रहता था। वह कभी-कभी महिला के घर में आता था। वह हावड़ा के धुलागढ़ में दर्जी का काम करता है और काकद्वीप में दूसरी पत्नी के साथ रहता है। मृतका के पिता ने उसके पति के खिलाफ थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी थी।

 

Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर