लिलुआ में भाजपा उम्मीदवार और तृणमूल के पोलिंग एजेंट में झड़प | Sanmarg

लिलुआ में भाजपा उम्मीदवार और तृणमूल के पोलिंग एजेंट में झड़प

कोलकाता : लिलुआ भारतीय हाई स्कूल में भाजपा उम्मीदवार रथिन चक्रवर्ती और तृणमूल के पोलिंग एजेंट में झड़प हो गई। तृणमूल के पोलिंग ने भाजपा उम्मीदवार और उनके गार्ड पर बूथ के अंदर पिस्टल लेकर घुसने का आरोप लगाया। इसके बाद ही दोनों में बहस हो गई। झड़प रोकने के लिए सेंट्रल फोर्स मौके पर पहुंची। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के सात लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 32.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उलुबेड़िया संसदीय क्षेत्र में 33.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद आरामबाग (अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित) में 36.21 प्रतिशत, हावड़ा में 30.89 प्रतिशत, बनगांव (अनुसुचित जाति) में 31.81 प्रतिशत, बैरकपुर में 29.99 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 31.74 प्रतिशत और हुगली में 33.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में कुल 1,25,23,702 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं जिनमें 63,51,320 पुरुष, 61,72,034 महिलाएं और 348 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन सात लोकसभा सीट के लिए 13,481 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने 57 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। करीब 30 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 60 हजार से अधिक केंद्रीय बल कर्मियों को तैनात किया गया है।

 

Visited 168 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर