15 साल बाद पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या मामले में फैसला, सभी 5 आरोपी दोषी करार

शेयर करे

नई दिल्ली: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के 15 साल बाद बुधवार(18 अक्टूबर) को फैसला आया है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मर्डर के मामले में 5 आरोपियों को दोषी ठहराया है। दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद अदालत ने ये फैसला सुनाया। बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

2009 से न्यायिक हिरासत में हैं आरोपीफरवरी 2010 में शुरू हुए मुकदमे पर फैसला 18 अक्टूबर 2023 को यानी आज आ गया। सौम्या की हत्या के मामले में पांच लोगों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को गिरफ्तार किया गया था और ये आरोपी मार्च 2009 से न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर मकोका लगाया था।मार्च 2009 में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले में सभी सबूत अदालत के सामने पेश करने में अभियोजन पक्ष को 13 साल से अधिक समय लग गया।

कैसे हुई थी हत्या? 
फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चला था कि सौम्या की मौत सिर में गोली लगने से हुई, जिसके बाद हत्या की जांच शुरू हो गई।पुलिस की जांच से पता चला कि सौम्या अपने ऑफिस से देर रात घर लौट रही थी। उसे शक था कि उसका पीछा किया जा रहा है। इसी दौरान एक गोली किसी अन्य चलती गाड़ी से चलाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज से इलाके में सौम्या की गतिविधियों को देखा गया और पता चला कि एक मैरून रंग की कार उसका पीछा कर रही थी। इसके बाद मुंबई स्थित अपराध शाखा की टीमों को बुलाया गया और अधिक सबूत इकट्ठा करने के लिए इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। मार्च 2009 में दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों रवि कपूर और अमित शुक्ला को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूली हत्या की बात

आरोपी रवि कपूर और अमित शुक्ला ने पूछताछ में सौम्या की हत्या की बात भी कबूल की। जांच में यह भी पता चला कि सीसीटीवी फुटेज में दिखी कार का इस्तेमाल हत्या में किया गया था। जून 2010 में दिल्ली पुलिस ने हत्या में रवि कपूर, अमित शुक्ला और दो अन्य संदिग्धों, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को शामिल करते हुए एक आरोप पत्र दायर किया। सौम्या मामले में मुकदमे की कार्यवाही 16 नवंबर 2010 को साकेत कोर्ट में शुरू हुई थी। लंबी सुनवाई के दौरान हत्यारों की बंदूक से गोलियों का मिलान, निगरानी फुटेज और आरोपी के कबूलनामे सहित प्रमुख फोरेंसिक साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। 19 जुलाई 2016 को साकेत कोर्ट ने मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और अगली सुनवाई के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। तब से विभिन्न कानूनी जटिलताओं के कारण फैसले को कई बार टाला गया। लंबी कानूनी लड़ाई और जांच के बाद 18 अक्टूबर 2023 को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ अपना फैसला सुना दिया।

Visited 79 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर