Vande Bharat Express : वंदे भारत से टक्कर के बाद हवा में उड़ी गाय, चपेट में आए बुजुर्ग की भी मौत

अलवर : सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। हादसा अलवर शहर में काली मोरी फाटक के पास हुआ, जब दिल्ली से अजमेर जा रही ट्रेन के सामने गाय आ गई। ट्रेन की टक्कर के बाद गाय उछलकर दूर जा गिरी। इस दौरान वहां पास में खड़े एक बुजुर्ग गाय की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। वंदे भारत ट्रेन अलवर शहर में काली मोरी फाटक के पास से गुजर रही थी। तभी गाय की टक्कर हो गई। गाय उछलकर करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरी। इस दौरान वहां पास में खड़े हीरा बास निवासी शिवदयाल शर्मा (83) बुजुर्ग गाय की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वहां एक अन्य व्यक्ति भी खड़ा था, जिसकी जान बच गई।

जीआरपी पुलिस ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। जब गाय उछलकर दूर जाकर गिरी तो वहां खड़ा बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शिवदयाल शर्मा रात को टॉयलेट करने के लिए बाहर खुले में गए थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेन से गाय टकरा गई। टक्कर के बाद गाय उछलकर दूर जा गिरी। इस दौरान गाय की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

23 साल पहले रेलवे से हुए थे रिटायर्ड
बुजुर्ग शिवदयाल शर्मा रेलवे में इलेक्ट्रिशियन के पद से करीब 23 साल पहले ही रिटायर्ड हो चुके थे। उनके दो बेटे हैं, जो खुद का काम करते हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा ट्रेन हादसा : अंधेरे में अपनों के टुकड़े तलाशते दिखे लोग

चश्मदीद बोले- कहीं किसी का हाथ पड़ा था तो कहीं पैर ओडिशा : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ ट्रेन हादसा इतना आगे पढ़ें »

मोबाइल चुराकर भाग रहे व्यक्ति की सामूहिक पिटायी

बनगांव : चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी कर भाग निकलने की कोशिश कर रहा चोर आखिरकार बच नहीं पाया। पॉकेट से फोन चुराये जाने का आगे पढ़ें »

ऊपर