बेंगलुरु : जवान का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म रिलीज के पहले दिन, कई शहरों में सुबह 5 बजे के शोज भी हाउसफुल हो गए थे। फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही भारत में 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। फिल्म का क्रेज लोगों के सिर पर इस कदर छाया हुआ है कि लोग थियेटर में ही लैपटॉप पर बैठकर काम करते नजर आए। बेंगलुरु को दो ही वजहों से जाना जाता है- ट्रैफिक और IT कंपनियां। इस शहर को भारत की सिलिकन वैली भी कहा जाता है। शहर के वर्क-लाइफ बैलेंस पर अक्सर टिप्पणियां की जाती हैं।
कभी बस में तो कभी बाइक पर …
कई बार इस शहर के IT Geeks अजीबो-गरीब जगहों से काम करते हुए नजर आए हैं। कभी बाइक के पीछे बैठकर तो कभी बस में सफर करते हुए। अब एक फिल्मी फैन लेकिन काम करने पर मजबूर कर्मचारी की तस्वीर सामने आई है। एक यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में एक शख्स फिल्म थियेटर में लैपटॉप लेकर काम करता नजर आ रहा है।
When #Jawan first day is important but life is #peakbengaluru.
Observed at a #Bangalore INOX. No emails or Teams sessions were harmed in taking this pic.@peakbengaluru pic.twitter.com/z4BOxWSB5W
— Neelangana Noopur (@neelangana) September 8, 2023
@neelangana ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब जवान का फर्स्ट डे जरूरी हो लेकिन लाइफ पीक बेंगलुरु हो। ऐसा नजारा बेंगलुरु INOX में देखने को मिला। इस तस्वीर को खिंचने में किसी भी टीम सेशन्स और या ईमेल्स को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।