शादी के 3 साल बाद कपल को पता चला कि वो दूर के भाई-बहन हैं !

नई दिल्ली : कई कपल्स को ये लगता है कि वो अपने पति/ पत्नी या पार्टनर के बारे में सब जानते हैं, लेकिन पिछले तीन साल से शादीशुदा इस कपल की जिन्दगी उस समय पलट गई जब उनके सामने एक जबरदस्त खुलासा हुआ। इन दोनों को शादी के कुछ साल बाद पता चला कि वो दोनों दूर के रिश्ते के भाई-बहन हैं। मजेदार बात ये रही कि दोनों ने ये पता चलने के बाद भी शादी नहीं तोड़ी।

सोशल मीडियर पर किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tylee Waters (@tylee.waters)

हालांकि पति-पत्नी के दूर के भाई-बहन होने के इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को हैरान कर दिया! एक वीडियो बना कर दोनों ने ये बातें सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों का मानना था कि इस खुलासे से उदास होने और शादी खत्म करने के बजाये वो इसे एक यादगार लम्हा बनाएंगे।

कैप्‍शन में लिखा …

अपने रिश्ते के इस पहलू पर एक वीडियो डालते हुए कपल ने कैप्शन लिखा, “काश ये सिर्फ एक मजाक होता!” दोनों का मानना है कि अपने रिश्ते की इस सच्चाई के बावजूद वो मजबूती से साथ खड़े हैं, लेकिन इससे अजीब बात ये है कि दोनों का बर्थडे एक ही दिन आता है और उन्हें कई बार लोगों ने कहा कि उनकी शक्लें मिलती-जुलती हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Tiger 3: सलमान की फिल्म का टीजर रिलीज, कैटरीना-इमरान की दमदार एक्टिंग

नई दिल्ली: दिवाली पर सलमान खान अब फैंस को बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं। जासूस बनकर फिल्म ‘टाइगर 3’ के साथ वापसी करने के आगे पढ़ें »

ऊपर