
नई दिल्ली : कई कपल्स को ये लगता है कि वो अपने पति/ पत्नी या पार्टनर के बारे में सब जानते हैं, लेकिन पिछले तीन साल से शादीशुदा इस कपल की जिन्दगी उस समय पलट गई जब उनके सामने एक जबरदस्त खुलासा हुआ। इन दोनों को शादी के कुछ साल बाद पता चला कि वो दोनों दूर के रिश्ते के भाई-बहन हैं। मजेदार बात ये रही कि दोनों ने ये पता चलने के बाद भी शादी नहीं तोड़ी।
सोशल मीडियर पर किया शेयर
View this post on Instagram
हालांकि पति-पत्नी के दूर के भाई-बहन होने के इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को हैरान कर दिया! एक वीडियो बना कर दोनों ने ये बातें सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों का मानना था कि इस खुलासे से उदास होने और शादी खत्म करने के बजाये वो इसे एक यादगार लम्हा बनाएंगे।
कैप्शन में लिखा …
अपने रिश्ते के इस पहलू पर एक वीडियो डालते हुए कपल ने कैप्शन लिखा, “काश ये सिर्फ एक मजाक होता!” दोनों का मानना है कि अपने रिश्ते की इस सच्चाई के बावजूद वो मजबूती से साथ खड़े हैं, लेकिन इससे अजीब बात ये है कि दोनों का बर्थडे एक ही दिन आता है और उन्हें कई बार लोगों ने कहा कि उनकी शक्लें मिलती-जुलती हैं।