पीएम मोदी ने चेन्नई में एक्ट्रेस वैजयंतीमाला से की मुलाकात, कहा … | Sanmarg

पीएम मोदी ने चेन्नई में एक्ट्रेस वैजयंतीमाला से की मुलाकात, कहा …

चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चेन्नई में पद्म विभूषण से सम्मानित और दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया और एक्ट्रेस के योगदान को याद किया। पीएम ने कहा कि वैजयंतीमाला को ‘भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके अनुकरणीय योगदान’ के लिए पूरे देश में सराहा जाता है। PM Modi ने चेन्नई में वैजयंतीमाला संग अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। उन्होंने ये भी लिखा कि वैजयंतीमाला को हाल ही में दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘चेन्नई में वैजयंतीमाला जी से मिलकर खुशी हुई। उन्हें हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है और भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए पूरे भारत में उनकी सराहना की जाती है।’

90 साल की वैजयंतीमाला एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं। उन्हें इस साल जनवरी महीने में केंद्र सरकार की पद्म विभूषण पाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में नॉमिनेट किया गया था।

 

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर