आरक्षण पर कांग्रेस से मोदी का तीखा सवाल, ‘ब्राह्मण-बनिया परिवार में गरीब नहीं होते क्या?

शेयर करे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या ब्राह्मण-बनिया परिवार में गरीब नहीं होते हैं। आखिर उन्हें आरक्षण की जरूरत क्यों नहीं है। उन्होंने आगे कहा,’कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं। उनकी चिंता ही नहीं की. मोदी ने आकर जो समाज आरक्षण के दायरे से बाहर था, उनके गरीब बच्चों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण कर दिया। कहीं झगड़ा नहीं हुआ।’

प्रधानमंत्री ने कहा,’संविधान सभा और बाबा साहब आंबेडकर ने जिनको आरक्षण दिया। कांग्रेस वालों ने इस आरक्षण को खत्म करके अपने वोट बैंक मुसलमानों को आरक्षण देना चाहा। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद उन्होंने ऐसा कर भी दिया। कांग्रेस ने वंचितों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया।’

‘कांग्रेस पार्टी का कोई भी सगा नहीं’

बंगाल के मामले पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मुसलमानों की 77 जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया। कांग्रेस वालों ने इन्हें रातोरात OBC बना दिया था। ऐसा करके कांग्रेस ने ओबीसी के हक पर डाका डाल दिया। अब कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के बाद यह लोग बौखला गए हैं। इनके लिए संविधान कोई मायने नहीं रखता। इनका सबसे सगा कोई है तो वह है वोटबैंक। कांग्रेस राम मंदिर का विरोध भी अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए ही कर रही है।’

ये भी पढ़ें: वोटिंग डाटा सार्वजनिक करने की मांग कर रहे याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट से झटका

‘पहले सिर पर चढ़कर नाचता था PAK’

सीमा सुरक्षा पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’हिमाचल प्रदेश सीमा से सटा राज्य है। यहां के लोग मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं। मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा। लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा। आपने कांग्रेस का दौर देखा है, जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी, तब पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था। कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी। लेकिन मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया के आगे भीख नहीं मांगेगा, बल्कि अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर भारत ने घर में घुसकर मारा।’

पीएम मोदी ने पहाड़ों से सीखी ये बात

पीएम मोदी ने आगे कहा,’हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला बुलंद रखना सिखाया है। यहां की ठंडी पहाड़ियों ने मुझे ठंडे दिमाग से काम करना सिखाया है। पहाड़ों ने मुझे सीना गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है। कांग्रेस को भारत माता की जय, वंदे मातरम कहने से दिक्कत है। ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती है। इसी कांग्रेस ने भारत के सीमावर्ती इलाकों को अपने हाल पर छोड़ दिया था। जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी तो कांग्रेस डर जाती थी कि सड़क बनाई तो दुश्मन उसी सड़क से देश में आ जाएगा।’

 

 

Visited 57 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

राज्यपाल सी.वी आनंद बोस ने गृह मंत्रालाय से की थी शिकायत कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कार्यालय को
कोलकाता : महानगर में कुछेक दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से रविवार को लोगाें को राहत मिली है। इस
कोलकाता : महानगर में खेलने के दौरान एक बच्चा मर्मांतिक दुर्घटना का शिकार हो गया। बिल्ड‌िंग के 5वें तल्ले से
कोलकाता : मोचीपाड़ा के बाद अब भांगड़ में चोर के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर एफआईआर दर्ज की गई
पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
ऊपर