हिना खान ने कटवा लिए बाल, वीडियो में रोती और … | Sanmarg

हिना खान ने कटवा लिए बाल, वीडियो में रोती और …

नई दिल्ली : स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने अपने बाल छोटे करवाते हुए अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। गुरुवार (4 जुलाई) को इंस्टाग्राम पर हिना ने क्लिप पोस्ट की जिसमें उनकी मां भी रोती हुई सुनाई दे रही हैं। भावुक होने के बावजूद हिना ने पूरे वीडियो में अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखी। वीडियो की शुरुआत हिना के शीशे के सामने बैठने से होती है जबकि उनकी दोस्त उनके बाल बना रही होती हैं। एक्ट्रेस के बगल में उनकी मां बिस्तर पर बैठी हैं। हिना उन्हें सांत्वना देते हुए और अपना हाथ बढ़ाते हुए रोती हुई सुनाई देती हैं। हिना कहती हैं, “रो मत मम्मा। ये सिर्फ़ बाल हैं, मम्मा. बाल हैं, आप नहीं कटवाती हो?” जब उनकी मां रोना बंद नहीं कर पाईं, तो हिना ने कहा, “बस। आपकी तबीयत खराब हो जाएगी।”

हिना ने एक लंबा नोट लिखा

 

हिना ने अपने बालों की पहली चोटी कटवाई और उनकी दोस्त ने उनके बाकी बाल काट दिए। वीडियो में हिना छोटे बालों में दिख रही थीं। उनके फाइनल लुक के बाद उनकी मां आईं और उन्हें गले लगाया। हिना ने उनके गालों पर किस भी किया। मुस्कुराते हुए हिना ने कहा, “बुरा नहीं है। मैं आजाद महसूस कर रही हूं।” वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा, “आप बैकग्राउंड में मेरी मां की कश्मीरी में बोलते हुए और रोने की आवाज सुन सकते हैं, क्योंकि वह खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही थीं जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हम सभी के पास दिल टूटने वाली भावनाओं को संभालने के लिए एक जैसे साधन नहीं होते।” हिना कहती हैं कि वह जीत चुन रही हैं।

Visited 316 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर