अनंत-राधिका की शादी में होगा खास सेलिब्रेशन, इन्हें मिली जिम्मेदारी | Sanmarg

अनंत-राधिका की शादी में होगा खास सेलिब्रेशन, इन्हें मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली: अनंत अंबानी संग राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने जा रही है। अंबानी परिवार सेलिब्रेशन में लग्जरी और भव्यता को अलग पैमाने पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। स्टार्स से भरी मेहमानों की लिस्ट के साथ-साथ दिल खुश करने वाली डेकोरेशन तक हर छोटी डीटेल का ध्यान रखा जा रहा है, जिससे अनंत की राधिका मर्चेंट संग शादी को यादगार बनाया जा सके।

शादी में होगा खास सेलिब्रेशन

ताजा जानकारी के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में यूनीक फ्लैश मॉब होने वाला है। (फ्लैश मॉब एक बड़े डांस ग्रुप को कहते हैं, जो तय जगह पर आकर परफॉर्म करके गायब हो जाते हैं। इस परफॉर्मेंस के ल‍िए कमाल की ट्यून‍िंंग होनी जरूरी है।)

जानकारी मिली है कि अंबानी परिवार शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए ग्रैंड फ्लैश मॉब का आयोजन कर रहा है। ये सेरेमनी 13 जुलाई को होगी और फ्लैश मॉब में 60 डांसर परफॉर्म करेंगे। ये इवेंट परंपरा, मॉडर्निटी और अप्रतिम मनोरंजन से भरा हुआ होने वाला है।

यह भी पढ़ें: पहले सांप ने काटा फिर युवक ने सांप को दांत से काटा, हुआ कुछ ऐसा

अंबानी परिवार के करीबी सूत्र ने बताया, ‘अंबानी के इस वेडिंग में फ्लैश मॉब को जोड़ने का फैसला इस पारंपरिक सेलिब्रेशन को मॉडर्न ट्विस्ट देता है। ये फ्लैश मॉब एक श्लोक पर परफॉर्म करेगी। इसकी बढ़िया रूटीन की कोरियोग्राफी करने के लिए फेमस कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को रखा गया है। ये फ्लैश मॉब दुल्हन राधिका मर्चेंट और दूल्हे अनंत अंबानी के साथ एंट्री लेगा।’

सूत्र ने आगे बताया, ‘इसके 60 डांसर्स को उनके डांस टैलेंट और केमिस्ट्री के लिए रखा गया है। ये सभी जमकर अपनी परफॉरमेंस को परफेक्ट बनाने के लिए काम कर रहे हैं। वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान फ्लैश मॉब निर्धारित पल में शुरू होगा ताकि उसका तगड़ा एफेक्ट मेहमानों पर पड़े।’

कब होगी अनंत-राधिका की शादी?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न 12 से 14 जुलाई तक चलने वाला है। दोनों की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। इसके बाद 13 जुलाई को कपल का शुभ आशीर्वाद होगा और फिर 14 जुलाई को उनका रिसेप्शन होगा। इस शादी में अंबानी और मर्चेंट परिवार के साथ सेलिब्रेशन में शामिल होने बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और बिजनेस जगत के लोग आएंगे। कई इंटरनेशनल स्टार्स भी इस जश्न में परफॉर्म करने के लिए बुलाए जा रहे हैं। इसमें ड्रेक, अडेल, जस्टिन बीबर और लाना डेल रे का नाम शामिल है।

Visited 133 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर