कोलकाता समेत इन राज्यों में अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, बढ़ता हुआ तापमान…

कोलकाता:  कोलकाता में सूरज मानो बादलों के साथ आंख मिचोली खेल रहा है। कभी धूप तो कभी छांव से यहां के लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि वे बाहर जायें तो छाता लेकर निकले या नहीं। अभी थोड़े ही देर पहले कोलकाता के आसमान में बादल छाये हुये थे और बूंदाबांदी हो रही थी लेकिन अभी आसमान बिल्कुल साफ है। थोड़ी-थोड़ी धूप भी निकल आयी है। इसी बीच  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों तथा प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। उसने कहा कि इस दौरान मध्य, पूर्वी और उत्तरपश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी रहने का अनुमान है।

देश के कई हिस्सों में पड़ेगी भीषण गर्मी 

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ‘‘बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है।’’ आईएमडी ने कहा, ‘‘2023 में गर्मी के मौसम (अप्रैल से जून) के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।’’

अप्रैल में सामान्य बारिश होने की संभावना 

उन्होंने बताया कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रह सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर और उत्तरपश्चिमी भारत तथा प्रायद्वीपीय क्षेत्र के दूरदराज हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे अधिक रहने की संभावना है।

देश के कई हिस्सों में होगी सामान्य से कम बारिश 

मौसम विभाग ने कहा कि भारत में अप्रैल में सामान्य बारिश होने की संभावना है। उसने कहा कि उत्तरपश्चिमी, मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

…तो इसलिये सुकांत ने की राज्यपाल से मुलाकात

चुनाव में केंद्रीय वाहिनी की तैनाती की मांग पर सुकांत मिले राज्यपाल से सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव में अशांति की आंशका के आगे पढ़ें »

Man Injured in Balasore Train Accident : पत्नी से झूठ बोलकर चेन्नई जा रहा युवक कोरोमंडल दुघर्टना में हुआ घायल

चेन्नई जाने के बजाय पहुंच गया अस्पताल पत्नी को कहा था कोलकाता में काम करने जा रहा है सन्मार्ग संवाददाता पूर्व मिदनापुर : पत्नी से यह झूठ बोलकर आगे पढ़ें »

ऊपर