देर रात अचानक अनुब्रत की बेटी घर में करने लगी तोड़फोड़

बोलपुर : अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल की शुक्रवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी। उनके बीमार होने की खबर फैलते ही बोलपुर के निचुपट्टी इलाके में हड़कंप मच गया। तत्काल तृणमूल नेता और कार्यकर्ता अणुब्रत के निचुपट्टी स्थित घर पहुंचे। हालांकि बोलपुर थाने की पुलिस ने घर को घेर लिया। किसी को घुसने नहीं दिया गया। हालांकि, परिवार ने बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। वास्तव में जो हुआ वह सभी दलों द्वारा गुप्त रखा जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अनुब्रत की बेटी सुकन्या एक सप्ताह से अधिक समय से बोलपुर के निचुपट्टी घर में नहीं थी। शुक्रवार रात करीब 9 बजे घर लौटने पर उसे नौकरानी और अन्य लोगों से पता चला कि उसके पिता अनुब्रत को तिहाड़ जेल में अमानवीय प्रताड़ना दी जा रही है। इसके बाद गुस्से का इजहार करते हुए वह अपना दिमाग शांत नहीं कर सकी और घर का सारा फर्नीचर समेत जरूरी सामान तोड़ने लगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

तारकेश्वर में भोले बाबा के मंदिर पहुंचे अभिषेक

सन्मार्ग संवाददाता हुगली : जन संयोग अभियान के तहत हुगली में दूसरे दिन रैली में जिला के नेता और कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आगे पढ़ें »

 कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी

नयी दिल्ली : कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिन्होंने पूरी तरह से परिचालन उत्तरी कमान की आपूर्ति शृंखला आगे पढ़ें »

ऊपर